
'हाउसफुल 5' की रिलीज डेट से उठा पर्दा
Housefull 5 Release Date: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 को लेकर इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ लग्जरी क्रूज पर फिल्म की शूटिंग से जुड़ी अपडेट्स भी शेयर की गई है। अक्षय अब जल्द ही हाउसफुल 5 से दर्शकों को एंटरटेन करते दिखाई देंगे। आइए जानते हैं कि सुपरहिट फ्रैंचाइजी हाउसफुल का पांचवां पार्ट कब रिलीज होगा।
'हाउसफुल 5' थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट बता दी है। आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में अगले साल यानी 2025 में 6 जून को देख सकते हैं। अक्षय की इस कॉमेडी फिल्म से सिनेमाहॉल में एक बार फिर ठहाके लगने वाले हैं। रिलीज डेट के अलावा मेकर्स ने यह भी बताया कि एक लग्जरी क्रूज पर फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है, जो कि 45 दिनों तक चलने वाली है। इस दौरान पूरी टीम लंदन, फ्रांस, स्पेन और अमेरिका में यात्रा करेंगे।
हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, श्रेयस तलपड़े, नोरा फतेही और जॉन अब्राहम जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
Updated on:
03 Oct 2024 12:08 pm
Published on:
03 Oct 2024 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
