
akshay kumar
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गोल्ड' को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनकी ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को रिलीज होने में अभी 4 दिन बाकी है लेकिन इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। यानि की फिल्म की एडवांस बुकिंग पूरे एक हफ्ते तक चलेगी। कोई शक नहीं कि अक्षय कुमार की यह फिल्म धमाकेदार ओपनिंग देने वाली है। जल्द ही एडवांस बुकिंग रिपोर्ट भी सामने आ जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज उनकी फिल्म हिट होती है:
अक्षय की पिछले दो सालों की फिल्मों के रिलीज डेट पर ध्यान दें तो वो अपनी फिल्में स्वतंत्रता दिवस पर ही रिलीज करते हैं जोकि सुपरहिट जाती है। वहीं इस साल भी उन्होंने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया। इस साल भी उन्होंने अपनी फिल्म को रिलीज करने के लिए 15 अगस्त की डेट को फाइनल किया है। 'रुस्तम' हो या 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' दोनों ही फिल्में में लिपटी थी.. और दर्शकों ने काफी पसंद किया। लिहाजा, 'गोल्ड' से भी ऐसी ही उम्मीदें हैं। ट्रेड पंडितों की मानें तो गोल्ड बॉक्स ऑफिस पर 20-22 करोड़ तक की ओपनिंग देगी।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
टीवी की 'नागिन' इस फिल्म के साथ कर रही हैं डेब्यू:
टीवी की फेमस एक्ट्रेस मौनी रॉय ने 'नागिन' सीरीयिल से काफी हिट रहीं। मौनी, अक्षय की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। फिल्म में वो अक्षय की पत्नी के रोल में नजर आने वाली हैं। अक्षय के साथ काम करने को लेकर वह काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं। वहीं फिल्म के रिलीज की बात करें तो 'गोल्ड' भारत में लगभग 3200-3500 स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी। हालांकि ये फिल्म जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' से क्लैश हो रही है, लेकिन मल्टीप्लेक्स दर्शकों में गोल्ड के लिए कमी नहीं आएगी। पहले वीकेंड तक अक्षय की गोल्ड 65 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर जाएगी।
Published on:
10 Aug 2018 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
