
padman
अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के ट्रेलर का इंतजार हुआ खत्म। काफी दिनों से सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर चर्चा चल रही है। यकीनन इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर आप भी सिनेमाघरो में जाने के लिए मजबूर हो जायेगे। फिल्म के इस दिलचस्प ट्रेलर को देखकर ऐसा महसूस किया जा रहा है की फिल्म को फर्स्ट डे फर्स्ट शो में देखी जाए। बता दें इस फिल्म की कहानी अरुणाचलम मुरुगनंतम पर आधारित है जिसने एक सस्ते बजट की सैनटरी नैपकिन की मशीन का निर्माण किया था। सभी की दिलचस्पी इस बात पर थी की इस सैनटरी नैपकिन के विषय को स्क्रिन पर कैसे दर्शाया जायेगा। लेकिन फिल्म के ट्रेलर को देखकर सारी आशंकाए दूर हो जाएंगी।
ट्रेलर की शुरुआत से ही फिल्म की बेहतरीन कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। ट्रेलर की शुरुवात अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज से होती है जिसमें वो कहते है कि 'दुनिया के पास है बैटमैन, स्पाइडर मैन लेकिन इंडिया के पास है पैड मैन।'
अक्षय ने इस फिल्म में लक्ष्मीकांत चौहान का किरदार निभाया है। जो अपने परिवार के महिलाओं की सेहत को लेकर काफी परेशान रहता है। वो अपनी पत्नि, बहन और मां के लिए सस्ते सैनटरी पैडस बनाना चाहता है, जिसके लिए वो बार बार कोशिश करता है। लेकिन उसे कामयाबी मिलती है रेहा कपूर (सोनम कपूर) से मिलने के बाद। वे इस काम उनकी मदद करती है। लेकिन उसके बाद भी अक्षय कुमार यानि की अरुणाचलम मुरुगनंतम को अपने परिवार से लेकर समाज के लोगो को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
इस फिल्म की मुख्य भूमिका मे अक्षय कुमार के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी है। फिल्म का निर्देशन आर.बल्कि ने किया है। ये फिल्म 26 जनवरी 2017 को सिनेमाघरो में लगेगी। देखना दिलचस्प होगा कि इस देसी सुपर हीरो को लोग कितना पंसद करते है। फिलहाल ट्रेलर से तो पैडमैन ने सबका दिल जीत ही लिया है।
Published on:
15 Dec 2017 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
