25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG 2 Box Office Collection: OMG 2 की हालत हुई खस्ता, बॉक्स ऑफिस पर लगातार लुढ़क रहा कलेक्शन

OMG 2 Box Office Collection Day 19: अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 जल्द 150 करोड़ का आकंड़ा पार करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
omg_2_box_office_collection_day_19.jpg

अक्षय कुमार OMG 2 और Gadar 2 दोनों फिल्में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी

OMG 2 Box Office Collection: 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 ने एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। एक ओर जहां गदर 2 ने अब भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है तो दूसरी ओर ओएमजी 2 सुस्त हो गई है। दिन पर दिन OMG 2 के कलेक्शन में गिरावट आ रही है। ओएमजी 2 को लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। जानें 19वें दिन तक, बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म का ये हाल रहा…

OMG 2 का हाल है बेहाल (Akshay Kumar OMG 2)
बीते कुछ समय के मुकाबले वैसे तो ओएमजी 2, अक्षय कुमार के करियर के लिए अच्छी फिल्म साबित हुई है। लेकिन गदर 2 के सामने फिल्म बहुत फीकी पड़ी है। ओएमजी ने 18 दिनों में कुल 137.12 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 19वें दिन, 1.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई 138.42 करोड़ रुपए हो गई है। उम्मीद है कि इस इस वीकेंड फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। वैसे ये कहना भी गलत नहीं होगा कि 19वें दिन गदर 2 के मुकाबले, ओएमजी 2 की कमाई करीब 25.45% ही रही।

'OMG 2' की वर्ल्डवाइड कमाई 200 करोड़ के करीब (OMG 2 Worldwide Collection)
'OMG 2' की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो ये 18 दिनों में 200 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। फिल्म ने 17 दिनों में यानी रविवार तक वर्ल्वाइड 195.50 करोड़ रुपए की कमाई की है जबकि 17 दिनों का ग्रॉस कलेक्शन इंडिया में 160.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है।