
Akshay Kumar
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को हाल में फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) में देखा गया था। उनकी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। वहीं हाल में खिलाड़ कुमार एक न्यूज इवेंट में पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी फिल्मों से लेकर अपनी फीस और अपनी कई चीजों को लेकर खुलकर बात की। साथ ही अक्षय ने अपने कनाडा सिटीजनशिप पासपोर्ट से लेकर अपनी अपकमिंग फिल्म 'हेरा फेरी 3' तक पर बात की। साथ ही इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने अपनी लगातर फ्लॉप फिल्मों को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं, जिसके लिए उन्होंने फिल्मों के निर्माण और वितरण के तरीके में बदलाव की मांग की है। अक्षय कुमार ने कहा कि 'दर्शक कुछ अलग चाहते हैं'।
क्यों फ्लॉप हो रही हैं फिल्में
उन्होंने कहा कि 'हमें बैठकर विचार करना चाहिए और उन्हें वह देने की कोशिश करनी चाहिए। ये हमारी गलती है। ये दर्शकों की गलती नहीं है कि वे नहीं आ रहे हैं। हमें पुनर्विचार करना होगा और अतीत में जो हमने बनाया है उसे खत्म करना होगा। हमें बस इसे नीचे रखना है और फिर से शुरू करना है'। अक्षय की पिछली कुछ फिल्म 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।
क्या चाहते हैं दर्शक समझना होगा?
वहीं हाल में रिलीज फिल्म 'रामसेतु' भी बॉक्स ऑफिस पर केवल 100 करोड़ की कमा पाई। ऐसे में अक्षय का कहना है कि 'मैं पूरी तरह से अलग तरीके से शुरुआत करना चाहता हूं और यही मैंने करना शुरू कर दिया है। हमें समझना होगा कि दर्शकों को क्या चाहिए और भी कई कारक हैं? ये ऐसा कुछ नहीं है जो केवल अभिनेता ही कर सकते हैं, लेकिन निर्माताओं और थिएटर मालिकों को भी इसके बारे में सोचना होगा'।
यह भी पढ़ें: जब Shah Rukh Khan को देख बन गया था Juhi Chawla का मुंह!
करनी होगी फीस कम
अक्षय कुमार आगे कहते हैं कि 'व्यक्तिगत रूप से भी मुझे अपनी फीस 30-40 प्रतिशत तक कम करनी होगी। इसी तरह थिएटर मालिकों को भी ये समझना होगा'। साथ ही इवेंट के दौरान अक्षय ने अपनी नागरिकता पर अक्सर होते विवाद पर बात करते हुए कहा कि 'वे इसे वापस कर देंगे। उन्होंने अपनी कनाडाई नागरिकता त्यागने की प्रक्रिया पूरी कर ली है'।
कुछ रचनात्मक मतभेद हैं
साथ ही अक्षय ने अपनी 'हेरा फेरी' की हिट फ्रेंचाइजी पर बात करते हुए कहा कि 'इस सीरीज की तीसरी फिल्म आने वाली हैं, जिसका वो हिस्सा नहीं बनेंगे। साथ ही उन्होंने इसके पीछे कुछ रचनात्मक मतभेद बताया है। पिछले कुछ समय से फिल्म के तीसरे भाग पर काम हो रहा है और इस हफ्ते की शुरुआत में ये कंफर्म हो गया कि फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) 'राजू' की भूमिका निभाएं।
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को एयरपोर्ट पर नहीं रोका गया!
Updated on:
13 Nov 2022 12:34 pm
Published on:
13 Nov 2022 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
