
अक्षय कुमार और सनी देओल
Akshay Kumar on OMG 2 and Gadar 2 Box Office Collection: बीते शुक्रवार यानी 11 अगस्त को सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'OMG 2' रिलीज हुई है। अक्षय की फिल्म ने अच्छी कमाई की है लेकिन वो 'गदर 2' से काफी पीछे रही है। इसके बावजूद अक्षय कुमार खुश हैं। अक्षय को इस बात की खुशी है कि दोनों ही फिल्में हिट रही हैं और दर्शकों ने दोनों को प्यार दिया है।
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'ओएमजी 2' के एक सीन में 'गदर 2' का गाना उड़ जा काले कावा गाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। गदर और ओएमजी के हैशटैग के साथ इसके कैप्शन में अक्षय ने लिखा, ''ओह माय गदर को इतना प्यार देने और हमें भारतीय फिल्म इतिहास का सबसे बड़ा हफ्ता देने के लिए दर्शकों को बहुत-बहुत धन्यवाद! प्यार और आभार।"
'गदर 2' और 'ओएमजी 2' का कलेक्शन
गदर 2 और ओएमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन पूरे कर लिए हैं। 6 दिन में सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दूसरी ओर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 80 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म के इस हफ्ते 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाने की उम्मीद है।
Published on:
17 Aug 2023 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
