22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार ने अमित शाह को दी ये सलाह, पीएम मोदी से आम के सवाल पर कही ये बात

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने गृह मंत्री अमित शाह को दी सलाह पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने वाले मुद्दे पर की खुलकर बात अक्षय की फिल्म गुड न्यूज होने वाली है रिलीज

2 min read
Google source verification
Akshay Kumar

Akshay Kumar

नई दिल्ली | बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म गुड न्यूज जल्द ही रिलीज़ होेने वाली है। हाल ही में अक्षय कुमार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इंटरव्यू लेने पर सवाल किया गया तो उन्होंने खुलकर इसपर अपने विचार रखे। अक्षय से पूछा गया कि जो सवाल उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछे थे वो क्या रिसर्च किए हुए थे? इसपर अक्षय ने बताया- नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। बता दें कि अक्षय ने पीएम मोदी से पूछा था- क्या आप आम खाते हैं? खाते हैं तो कैसे खाते हैं? अक्षय के इस सवाल पर उनका बहुत मज़ाक उड़ाया गया था।

अक्षय कुमार को इस बात पर झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी, खोले ज़िंदगी के कई राज़

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने आम के सवाल पर कहा- मेरा मज़ाक उड़ाया गया लेकिन अब इसमें रिसर्च क्या करुं। उन्होंने आगे कहा- मेरे मन में जो आया मैंने पूछ लिया। जैसे आप मुझसे पूछ रहे हैं कि आप परांठे खाते हैं? मैंने उनसे पूछ लिया कि आप आम खाते हैं? क्या प्रधानमंत्री आम नहीं खा सकते हैं, चुटकुले नहीं सुना सकते हैं? मैंने तो उन्हें चुटकुला भी सुनाया था। वो एक नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू था।

श्वेता तिवारी ने इंटीमेट सीन करने के लिए यंहा से ली प्रेरणा, किसिंग सीन को लेकर बोली बड़ी बात

देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से सवाल पूछने की बात पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बताया- मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वो शाम 6.30 बजे के बाद खाना नहीं खाएं क्योंकि हमारे शास्त्रों में भी लिखा है कि सूर्यास्त के बाद खाना नहीं खाना चाहिए। ये फिट रहने के लिए अच्छा होता है। वो देश के एक महत्वपूर्ण इंसान हैं। उन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ नज़र आएंगे।