
Akshay and Rajinikanth
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की कई बडी फिल्में इस वर्ष रिलीज होनी है। अक्षय की एक बहुत अच्छी आदत है कि वे हमेशा खुद को इंप्रूव करने की कोशिश करते रहते हैं। वैसे भी अक्षय को चैलेंजिंग रोल करने में मजे आता है। बता दें कि इस वर्ष अक्षय की एक बडे बजट की फिल्म आने वाली है 2.0। इस फिल्म में अक्षय विलेन के किरदार में नजर आएंगे। अक्षय के साथ इस फिल्म में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत लीड रोल में हैं। इस फिल्म में अक्षय का लुक पहले सामने आ चुका है। फिल्म में अक्षय एक खतरनाक विलेन में रूप में नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म 2.0 का बजट 450 करोड रुपए का है।
यह एक साइंस फिक्शन पर आधारित फिल्म है। अक्षय का कहना है कि उन्हें रजनीकांत के साथ काम करके काफी मजा आया। अक्षय ने एक बातचीत में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें रजनीकांत के साथ काम करने के लिए मना किया गया था। अक्षय ने बताया कि 2.0 को लेकर सभी ने कहा था कि उन्हें यह फिल्म नहीं करनी चाहिए। अक्षय कहते हैं कि लेकिन मुझे तो ऐसा लगा कि मुझे यह फिल्म जरूर करनी चाहिए। चूंकि ऐसा मौका कौन नहीं लेना चाहेगा कि खलनायक का किरदार निभाऊं। बता दें कि अक्षय इससे पहले भी विलेन के किरदार में नजर आ चुके हैं। अक्षय का कहना है कि रजनीकांत के साथ काम करने का अपना एक अलग ही एक्सपीरियंस है। बता दें कि अक्षय और रजनीकांत की यह फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
गौरतलब है कि फिल्म 2.0 पूर्व में आ चुकी फिल्म रोबोट का सीक्वल है। उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर बडा धमाल मचाएगी। बता दें कि अक्षय फिलहाल अपनी आगामी फिल्म पैडमेन के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। बता दें कि पैडमैन पहले 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन इस दिन फिल्म पद्मावत रिलीज हो रही है तो अक्षय की फिल्म अब 25 जनवरी को रिलीज की जाएगी।
Updated on:
05 Jan 2018 01:33 pm
Published on:
05 Jan 2018 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
