5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुश्किलों में फंसी फिल्म ‘राम सेतु’, मेकर्स पर लगा रिसर्च वर्क कॉपी करने का आरोप

इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म राम सेतु' (Ram Setu) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इस बीच फिल्म कानूनी पछड़ों में फंसती नजर आ रही है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Oct 31, 2022

akshay kumar ram setu punjabi historian claimed makers copied his research work

akshay kumar ram setu punjabi historian claimed makers copied his research work

दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'राम सेतु' (Ram Setu) रिलीज हुई। फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। 'राम सेतु' का ओपनिंग डे कलेक्शन अच्छा रहा था लेकिन उसके बाद कमाई का ग्राफ गिरता ही जा रहा है। इस बीच फिल्म से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आ रही है। फिल्म कानूनी पछड़ों में फंसती हुई नजर आ रही है।

स्टारर राम सेतु के निर्माता एक बार फिर मुश्किल में फंस गये हैं। दरअसल, पंजाब के एक हिस्टोरियन (Punjabi historian) ने दावा किया है कि उनके रिसर्च वर्क को बिना किसी अनुमति के मेकर्स ने उठा लिया है।

फिल्म की घोषणा होते ही बीजेपी लीडर और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने फिल्म की टीम को नोटिस भेजा था। वहीं अब श्रीलंका में रामायण अनुसंधान समिति के विभाग के प्रमुख ने इस फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाये हैं उनका कहना है कि निर्माताओं ने उनकी परमिशन के बिना उनके काम और जीवन की कहानी की नकल की है। उन्होंने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें- अपनी सास की इस आदत से परेशान हुईं कैटरीना कैफ!

अशोक कुमार कैंथ का कहना है कि फिल्म का मुख्य किरदार 'आर्यन' उनके जीवन पर आधारित है। साथ ही मेकर्स ने बिना अनुमति के उनका रिसर्च वर्क कॉपी किया है। उनका कहना है कि श्रीलंका में रामायण फैक्ट्स पर उन्होंने रिसर्च की थी और वही सब 'राम सेतु' में दिखाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैंथ का कहना है कि यदि 'राम सेतु' के मेकर्स मुझ से इस विषय पर चर्चा करते तो यह फिल्म और बेहतर बन सकती थी। मैंने इस विषय पर जमीनी स्तर पर काम किया है और मुझे इसके बारे में काफी कुछ पता है। मैं इसे लेकर उनके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा।'

फिल्म की बात करें तो 'राम सेतु' को तीन हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा नजर आ रहे हैं। फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

यह भी पढ़ें- पहली ही डेट पर ऋतिक रोशन ने सुजैन खान से भरवा लिया था बिल