23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लॉप फिल्में देने पर फूटा अक्षय कुमार का गुस्सा, बोले- मैं अभी मरा नहीं…

Akshay Kumar React Flop Film: अक्षय कुमार ने सालों बाद अपनी फ्लॉप फिल्मों पर चुप्पी तोड़ी है। इस दौरान एक्टर काफी गुस्से में नजर आए।

2 min read
Google source verification
Akshay Kumar React his Flop Film

Akshay Kumar React his Flop Film

Akshay Kumar React Flop Film: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को जितना पसंद किया जाता है, उतना ही उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। अक्षय कुमार की हाल ही में फिल्म आई थी सरफिरा जो फ्लॉप साबित रही। वहीं, उससे पहले बड़े मियां छोटे मियां भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी। तब अब एक और नई फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम खेल खेल में है। इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय को गुस्सा आ गया और उन्होंने जो कहा उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। 

अक्षय कुमा का फूटा गुस्सा (Akshay Kumar React Flop Film)

अक्षय कुमार की बैक टू बैक कई फिल्में ‘सरफिरा', ‘बड़े मियां छोटे मियां', ‘मिशन रानीगंज‘, ‘सेल्फी', ‘रक्षा बंधन', ‘सम्राट पृथ्वीराज' और ‘बच्चन पांडे' का बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। ऐसे में अक्षय कुमार से जब उनकी फ्लॉप फिल्मों के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा, ‘‘जो भी होता है वह अच्छे के लिए होता है। मेरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर रही हैं मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मेरी चार-पांच फिल्में नहीं चलीं तो मुझे काफी सारे मैसेज मिलते हैं, जिसमें कहा जाता है, ‘सॉरी यार, फिक्र मत कर'। मैं मरा नहीं हूं।''

अक्षय कुमार ने दिया ट्रोलर्स को जवाब (Akshay Kumar On Back To Back Flop Films)

अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘‘मैं यहीं हूं और काम करता रहूंगा। लोग चाहे जो भी कहें, मैं हमेशा काम करता रहूंगा। मैं सुबह उठता हूं, व्यायाम करता हूं, काम पर जाता हूं और घर लौटता हूं, मैं जो भी कमाता हूं, अपने दम पर कमाता हूं। मैं कभी किसी से कुछ नहीं छीनूंगा। मैं काम करता रहूंगा...''

यह भी पढ़ें : अभिषेक बच्चन संग अनबन की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने दिया जवाब, बोलीं- हां सब…

बता दें, अक्षय कुमारी की फिल्म 'खेल- खेल में' तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई है। ये कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इसका डायरेक्शन ‘हैप्पी भाग जाएगी' और ‘पति पत्नी और वो' का निर्देशन कर चुके मुदस्सर अजीज ने किया है। ये फिल्म 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।