Akshay Kumar Got Trolled: अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'सेल्फी' को लेकर चर्चा में हैं। दर्शक ब्रेसबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, आज इस फिल्म का दूसरा गाना 'कुड़िए नी तेरी' रिलीज कर दिया है। इसमें अक्षय के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आ रही हैं। जिसे देखने के बाद अक्षय को ट्रोल किया जाने लगा है।
Akshay Kumar Got Trolled: साल 2022 अक्षय कुमार के लिए काफी बुरी साबित हुई थी। अक्षय की पिछले साल की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थीं। अब जल्द ही अक्षय इस साल फिल्म 'सेल्फी' से पर्दे पर फिर से दिखाई देने वाले हैं। यह एक ड्रामा और कॉमेडी फिल्म है और इसमें एक बार फिर अक्षय एक्शन मोड में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म का एक नया गाना रिलीज हुआ है। इस नए गाने में अक्षय कुमार एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ एक्शन और रोमांस करते नजर आ रहे हैं। मगर इस सॉन्ग के सामने आने के बाद अक्षय को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें अपनी उम्र से 25 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।
25 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने पर अक्षय हुए ट्रोल
दरअसल, आज फिल्म 'सेल्फी' का गाना 'कुड़िया नी तेरी' रिलीज हुआ है। इस गाने में जहां अक्षय कुमार जहां डैशिंग अवतार में नजर आ रहे हैं, वहीं मृणाल ठाकुर बेहद बोल्ड और ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। अक्षय फिलहाल अपने से 25 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने के लिए आलोचनाओं के घेरे में हैं। इससे पहले भी अक्षय को इस वजह से काफी ट्रोल किया गया था।
इससे पहले भी अक्षय को किया गया था ट्रोल
इसे लेकर जब 'कॉफी विद करण' शो में अक्षय से इस बारे में सवाल किया गया, तब अक्षय ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया था। उन्होंने कहा, "जो लोग सोचते हैं कि को-स्टार्स के बीच उम्र का फासला बहुत ज्यादा नहीं होना चाहिए, वो मुझसे जलते हैं। देखो मुझे क्या लगता हूं मैं 55 का। जो कह रहा है, कहने दो वो सब मुझसे जलते हैं। मैं वास्तव में अब तक इस समस्या को कभी नहीं समझ पाया। मुझे ट्रोल करने वालों को अपना काम करने दीजिए। मुझे इसकी परवाह नहीं है।"
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार-मृणाल ठाकुर ने सिजलिंग डांस से जीता दिल, देखिए वीडियो
अक्षय के फैंस को पंसद आया यह गाना
हालांकि, 'कुड़िया नी तेरी' गाने को देखने के बाद उनके फैंस ने अक्षय की तारीफ भी की है। उनके फैंस का कहना है कि 55 साल के होने के बावजूद वह दिन-ब-दिन यंग होते जा रहे हैं। इसके अलावा इस गाने में उनके लुक की भी लोगों ने तारीफ की। वहीं दूसरी तरफ मृणाल के फैंस ने भी उनके डांस की तारीफ की है। फैंस उनके डांस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
24 फरवरी को रिलीज होगी अक्षय की यह फिल्म
बता दें, अक्षय कुमार 55 साल के हो चुके हैं। 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म में उन्होंने मानुषी छिल्लर के साथ काम किया था, जो उनसे 30 साल छोटी थीं। अब पर्दे पर उन्हें अपने से 25 साल छोटी मृणाल ठाकुर के साथ रोमांस, ड्रामा और एक्शन करते देख नेटिजेंस ने फिर से उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। बात करें, उनकी आने वाली फिल्म 'सेल्फी' की, तो इस फिल्म में अक्षय के अलावा इमरान हाशमी, डायना पैंटी और नुसरत भरूचा अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें: भारत के नक्शे पर अक्षय कुमार ने रखा पैर, हुए ट्रोल