
Bell Bottom
नई दिल्ली। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार दिया। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं खबरें आ रही हैं कि फिल्म बेल बॉटम को तीन देशों में बैन कर दिया गया है। जिसमें सऊदी अबर, कुवैत, और कतर शामिल है। अक्षय कुमार की फिल्म को तीन अरब देशो में बैन कर दिया है। जिसकी वजह फिल्म का एक सीन बताया जा रहा है।
तीन अरब देशों में बैन हुईं 'बेल बॉटम'
'बेल बॉटम' फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। ये उस वक्त की बात है जब भारत की प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी थी। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार इन तीन अरब देशों के सेंसर बोर्ड को 'बेल बॉटम' के एक सीन पर आपत्ति जताई है। ऐसे में अरब देशों के फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने एतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने का कारण फिल्म को अपने देश में रिलीज़ करने से मना कर दिया है।
View this post on InstagramA post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)
फिल्म के सीन पर देशों ने जताई आपत्ति
वैसे आपको बता दें फिल्म के जिस सीन पर आपत्ति जताई जा रही है। वो सेकंड हाफ में आता है। सीन में दिखाया गया है कि प्लेन को हाईजैक करके उसे लाहौर से दुबई लाया जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार ये सीन घटना 1984 पर आधारित है। तब संयुक्त अरब अमीरात के तत्कालीन रक्षा मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने व्यक्तिगत रूप से उस स्थिति को संभाला था और वहीं के अधिकारियों ने ही हाइजैकर्स को पकड़ा था।
'बेल बॉटम' की कमाई में हुई कटौती
बेल बॉटम की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 2.27 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं शुक्रवार को फिल्म कमाई की बढ़ने की जगह घट गई है। वहीं वीकेंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ा बहुत इजाफा देखने को मिला। फिल्म में अक्षय कुमार संग एक्ट्रेस वाणी कपूर, लारा दत्ता, और उमा कुरैशी मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं।
Published on:
24 Aug 2021 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
