एयरलिफ्ट पहले ही अक्षय की फिल्म बेबी के ओपनिंग रिकॉर्ड को तोड़कर 2016 का नया रिकॉर्ड बना चुकी हैं। फिल्म बेबी ने ओपनिंग डे को 9.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था वहीं एयरलिफ्ट ने 12.35 करोड़ का कारोबार किया है। एयरलिफ्ट ने ओपनिंग डे यानी पहले दिन 12.35 करोड़, दूसरे दिन 14.60 करोड़ और तीसरे लगभग 17.35 करोड़ की कमाई कर वीकेंड में 45 करोड़ से अधिक की कमाई कर डाली।