नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 4 का प्रमोशन के लिए मनीष पॉल के नए शो ‘मूवी मस्ती पर पहुचें थे। लेकिन इसी दौरान उनका आखों के ही सामने एक हादसा हो गया। यहां पर चल रहे शो के दौरान शो का आर्टिस्ट रस्सी से लटकर स्टंट कर रहा था। लेकिन अचानक ही वह बेहोश हो गया। और ऊपर से गिरने वाला ही था कि तभी अक्षय कुमार ने सक्रियता दिखाते हुए उस आर्टिस्ट को गिरने से बचा लिया। अब शो के दौरान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार उस व्यक्ति को गिरने से बचाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसे देख फैंस भी अक्षय कुमार की इस बहादुरी की सराहना भी कर रहे है।