
akshay kumar share a photo with son aarav write emotional post
इस शुक्रवार अक्षय कुमार के बेटे आरव का जन्मदिन था। इस खास मौके को और खास बनाने के लिए खिलाड़ी कुमार ने अपने बेटे के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई देते हुए फैंस से अपने दिल की बात शेयर की।
अक्षय ने अपनी और आरव की तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा,'मुझसे हाइट और बर्ताव में ज्यादा अच्छे हो। मेरी बस यही शुभकामनाएं हैं कि तुम्हें मुझसे हमेशा ज्यादा मिले। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं आरव।'
इस पोस्ट से ही अक्षय और आरव के बीच की बॅान्डिंग साफ तौर पर देखी जा सकती है। इसके अलावा कुछ दिन पहले ऐसी अफवाह उड़ी थी कि आरव बॅालीवुड में अपना कॅरियर बनाने पर विचार कर रहे हैं। इसपर एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने बताया था कि 'अभी वह बहुत छोटा है और इस समय सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहता है।'
गौरतलब है कि हाल में अक्षय की फिल्म गोल्ड रिलीज हुई है जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। अब वह निर्माता निर्देशक साजिद खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग में जुट गए हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर बॅाबी देओल, कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
Published on:
16 Sept 2018 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
