
aarav troll
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया को हाल ही में अपनी मां ट्विंकल खन्ना के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किए। मां-बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गई। लेकिन अक्षय के बेटे आरव को उनके हेयर स्टाइल के कारण बुरी तरह ट्रोल किया गया। यूजर्स उनके लुक को लेकर सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' के राधे से तुलना करने लग गए।
बालों को लेकर कमेंट करने के अलावा लोगों ने कुछ और भी कमेंट किए। आरव के बाल फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान खान के बालों से मैच करते हैं। लोगों ने आरव के बालों के स्टाइल को लेकर 'तेरे नाम' में सलमान खान के किरदार राधे से उनकी तुलना की। इसके बाद तो लोगों ने कमेंट की झड़ी लगा दी।
पिछले साल खबर आई थी कि अक्षय का बेटा आरव भी बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार है। हालांकि, इसे लेकर अक्षय या ट्विंकल की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया। कुछ समय पहले अक्षय ने बताया था कि उनके बेटे आरव का ध्यान इस वक्त सिर्फ पढ़ाई पर है। उन्होंने बताया था कि आरव आगे पढ़ाई लंदन में पूरी करने का प्लान बना रहे हैं।
Published on:
28 May 2019 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
