11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kesari New Song : केसरी का दूसरा गाना रिलीज, सिंह बनकर अक्षय ने लगाई दहाड़

इस गाने को कंवर जुनेजा ने लिखा और चिरंतन भट्ट ने इसे कम्पोज किया है। अक्षय को जैसे ही इस गाने के बारे में....

2 min read
Google source verification
kesari-movie-review

kesari-movie-review

बॉलीवुड अभिनेता Akshay Kumar इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'Kesari' को लेकर सुर्खियों में छाए हुई हैं। इस फिल्म का दूसरा गाना 'Ajj Singh Garjega' रिलीज हो गया है। फिल्म के इस गाने को पंजाबी सिंगर जैजी बी और अक्षय कुमार ने अपनी आवाज दी है। अक्षय कुमार ने इस गाने को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है।

इस गाने को कंवर जुनेजा ने लिखा और चिरंतन भट्ट ने इसे कम्पोज किया है। अक्षय को जैसे ही इस गाने के बारे में पता चला वो काफी उत्साहित हो गए। उन्हें गाने की लाइंस काफी पसंद आई जो फिल्म के इस सीक्वेंस में काफी जोश जगाती है। और इसी कारण अक्षय ने इस गाने में अपनी आवाज भी देने का फैसला किया।

आपको बता दें कि इस गाने से पहले इसका पहला गाना 'सानू केहंदी' भी रिलीज हुआ था। इस गाने को फैंस ने बहुत पसंद किया था। फिल्म 'केसरी' में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

आपको बता दें कि 122 साल पहले 21 सिखों ने 10 हजार अफगानी हमलावरों से लड़ाई लड़ी थी। यह सारागढ़ी की जंग 1897 में 12 सितंबर को लड़ी गई थी। 'केसरी' उन्हीं की कहानी है जो 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।