
salman khan akshay kumar
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपने फैंस के लिए कुछ खास तोहफा देते हैं। साल 2021 की ईद पर खास होने वाला है। भाईजान ने इसका ऐलान कर दिया है। सलमान खान ने 10 जनवरी को अपनी नई फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की घोषण की है। इस फिल्म को सलमान के दोस्त साजिद नडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे और फरहाद सामजी फिल्म का निर्देशन करेंगे। सलमान खान ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए सलमान खान को बधाई दी और 'कभी ईद कभी दिवाली' फिल्म के सीक्वल का भी नाम सजेस्ट किया है। जैसे ही सलमान खान ने ट्विटर पर अपने आने वाली फिल्म का ऐलान किया अक्षय कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए, फिल्म के सीक्वल का नया नाम भी सुझा दिया।
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मेरे अच्छे दोस्तों साजिद नडियाडवाला, सलमान खान और फरहाद सामजी को बहुत-बहुत बधाई। 'कभी ईद कभी दिवाली' के लिए मेरी तरफ से आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरे हिसाब से आपको इसके सीक्वल का नाम 'कभी ईद कभी क्रिसमस' रखना चाहिए। आपको बता दें कि अक्षय कुमार और सलमान खान ईद 2020 के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाले हैं, जिस कारण लोग मान रहे हैं कि इनके बीच तनातनी चल रही है लेकिन अक्की के इस जेस्चर ने जता दिया है कि इनकी दोस्ती पर एक बॉक्स ऑफिस क्लैश के कारण कोई असर नहीं पड़ने वाला है। इस बार ईंद पर अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' और सलमान खान की 'राधे' रिलीज होंगी।
Published on:
11 Jan 2020 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
