Published: Apr 21, 2021 07:01:01 pm
पवन राणा
कार्तिक आर्यन और फिल्ममेकर करण जौहर के बीच अनबन के चलते अपकमिंग मूवी 'दोस्ताना 2’ से अभिनेता को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अब खबर है कि कार्तिक की जगह करण, अक्षय कुमार को ला सकते हैं। करण ने अक्षय से इस बारे में बात की है।
मुंबई। फिल्ममेकर करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस की अपकमिंग मूवी 'दोस्ताना 2’ एक बार फिर चर्चा में है। पहले इस मूवी में कार्तिक आर्यन लीड स्टार के रूप में नजर आने वाले थे, लेकिन प्रोडक्शन और अभिनेता के बीच कुछ चीजों के चलते अनबन हुई और अब फिल्म के लिए नए स्टार को लाने की कवायद प्रारम्भ हो गई है। बताया जा रहा है कि करण जौहर ने अक्षय कुमार को अप्रोच किया है।