नई दिल्लीPublished: Apr 17, 2021 10:57:04 am
Shweta Dhobhal
एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन को सपोर्ट करते हुए कंगना रनौत ने कुछ ट्विट्स किए हैं। जिसमें उन्होंने प्रोड्यूसर करण जौहर पर निशाना साधा है। साथ ही कार्तिक आर्यन को इंडस्ट्री के कुछ लोगों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन काफी लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'दोस्ताना 2' के लिए सुर्खियों में बने हुए थे। वहीं बीते दिन खबरें आईं कि कार्तिक आर्यन को फिल्म दोस्तना 2 से बाहर निकाला जा चुका है। जिसके बाद बी-टाउन के साथ-साथ बॉलीवुड में हलचल शुरू हो गई है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन यानी करण जौहर की फिल्म है। प्रोडक्शन हाउस ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें फिल्म की कास्टिंग फिर से करने की बात कही गई है। फिल्म से कार्तिक आर्यन को बाहर निकालने पर उनके फैंस उनके समर्थन में आ गए हैं। यही नहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी बीती शाम कार्तिक आर्यन के लिए दो पोस्ट दी। चलिए जानते हैं कि आखिर क्या लिखा कंगना ने कार्तिक के लिए।