‘जो कुछ है मेरा है’, जब Amitabh Bachchan ने बेटे Abhishek Bachchan को पैसे देने से किया इनकार; कह दी थी ये बात
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘उस वक्त आप कहां थे जब असम में बाढ़ की स्थिति थी?’. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ‘आपके पास तो बहुत देर से न्यूज पहुंचती है’. वहीं एक यूजर लिखता है कि ‘अक्षय कुमार अक्सर हरसंभव मदद करते हैं. उनको लेकर लोगों को थोड़ा सोच समझकर बोलना चाहिए’. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘मां काली के पोस्टर पर तो कुछ नहीं बोले आप और जब फिल्म आने वाली होती है तब मंदिर में चले जाते हैं’. इसके अलावा एक ने लिखा ‘थोड़ा सा कन्हैया लाल के लिए लिख देते’.
अक्षय कुमार के ट्वीट पर ऐसे बेहद से रिप्लाई देखने को मिल जाएंगे, जिनमें से कुछ उनके पक्ष में हैं, तो कुछ उनको खरी-खोटी सुना रहे हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करते तो, उनका लास्ट टाइम ‘सम्राट पृथर्वीराज’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई. वहीं आने वाले समय में उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें सबसे पहले ‘रक्षा बंधन’ हैं, जो अगले महीने अगस्त में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें उनके साथ एक बार फिर भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. इसके अलावा वो ‘राम सेतू’ और ‘गोरखा’ में नजर आएंगे.