
Akshay Kumar ने दी एंकर Sudhir Chaudhary को नए शो की बधाई तो लोग करने लगे खिंचाई
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन' की रिलीज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) नजर आएंगी. इससे पहले दोनों 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' में साथ काम कर चुके हैं. वहीं अगर इनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करतें तो, ये भाई-बहन के रिश्तों पर आधारित फिल्म है, जो रक्षा बंधन के मौके पर 11 अगस्त को ही रिलीज होगी. फैंस भी इस फिल्म के लिए काफी इंतजरा कर रहे हैं. इससे पहले अक्षय अपने दो फिल्मों से फैंस को निराश कर चुके हैं.
इसके बाद उनके फैंस इस फिल्म से कुछ उम्मीदें लगाए बैठे हैं. वहीं अक्षय कुमार के बारे में बात करें तो एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल में उन्होंने टीवी न्यूज चैनल के एंकर सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसके बाद उनको ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, अक्षय कुमार ने सुधीर चौधरी को उनके नए सफर और शो के लिए बधाई, जिसके बाद यूजर्स उनको काफी ट्रोल कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने सुधीर चौधरी को बधाई देते हुए लिखा कि ‘आपके प्रसिद्ध बाल काले और सफेद का मिश्रण हो सकते हैं, लेकिन ये तय है कि जब आपके शो की खबरें आती हैं तो कोई ग्रे नहीं होता है’.
यह भी पढ़ें:'जब भद्दे गाने-फिल्में बनाया करते तब याद नहीं आई थी?', भोजपुरी फिल्मों को मान्यता दिलवाना चाहते हैं Nirahua; लोग कर रहे खिंचाई
वहीं एक्टर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सुधीर चौधरी लिखते हैं कि ‘धन्यवाद भाई अक्षय कुमार, इस शो में मेरे बालों के अलावा कुछ भी ग्रे नहीं होगा’. वहीं अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर ट्रोलर्स के अजीबो-गरीब कमेंट्स की लाइन लगी हुई है. एक यूजर ने लिखा ‘अक्षय जी आप हिन्दू हो और जिसको बधाई दे रहे हो वो भी हिन्दू हैं तो मुबारक किसको खुश करने के लिए दे रहे हो? तभी आपकी पृथ्वीराज फिल्म हिट नहीं हुई’. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि 'ये मुबारक क्या होता है अक्षय कुमार? बकरीद की बधाई दे रहे हो या फिर पाकिस्तान के किरदार की तारीफ करे हो, ये भारत है’.
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘अक्षय जी, आप बीजेपी समर्थक मत बनो, वरना आपकी फिल्में ऐसे ही पिटेगी. मैं आपका 15 साल से फैन हूं, लेकिन अब आपकी यह बातें पसंद नहीं आती’. एक और यूजर लिखता है कि 'आपको ट्वीट करने का मौका मिल गया, लेकिन जयपुर की घटना पर एक भी ट्वीट आपका नहीं आया. हम तो सोचते थे आप राष्ट्रभक्त हैं, लेकिन अफसोस बाकी फिल्मी एक्टर जैसे ही निकले’. एक और यूजर लिखता है कि ‘एक देशभक्त जो अपना देश छोड़ कर, दूसरे देश में बता रहा है देश भक्त बनना’. वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो 'रक्षाबंधन' के बाद 'राम सेतू', 'गोरखा' और 'ओह माई गॉड 2' में नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:'सैफ का आबादी में पहले ही काफी योगदान', तीसरी बार मां बनने पर Kareena Kapoor ने दी सफाई
Published on:
20 Jul 2022 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
