23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CHRISTMAS DAY के दिन अक्षय ट्विंकल ने किया जमकर डांस, वीडियो देखा आपने…

अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने इस मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो को शेयर किया है...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Dec 25, 2017

akshay kumar and twinkle khanna

akshay kumar and twinkle khanna

क्रिसमस डे के मौके पर आज भारत में हर तरफ धूम मची हुई है। आज हर कोई मस्ती के मूड में दिखाई दे रहा है। जहां सलमान खान और कैटरीना कैफ , अली अब्बास ज़फर के साथ मिलकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है वहीं बॅालीवुड का एक और जोड़ा है जिसने हाल में इस खास मौके को सेलेब्रेट किया है। बता दें अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने इस मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में ट्विंकल और अक्षय कुमार के साथ क्रिसमस ट्री के सामने डांस करते नजर आ रहे है।

ट्विंकल और अक्षय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सभी को क्रिसमस की बधाई दी। बता दें ट्विंकल के इस वीडियो पर सात घंटों में 226 लोग शेयर कर चुके है। बता दें अक्षय कुमार इनदिनों अपनी परिवार के साथ केपटाउन में छुट्टियाँ बिता रहे है।

कल उन्होंने अपने इस दोस्त और अपनी बेटी नितारा की तस्वीर को शेयर किया था। यह फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। बता दें छुट्टियाँ मनाने के बाद अक्षय अपनी आने वाली फिल्म पैडमैन की तैयारी में जुटने वाले है। इस फिल्म को ट्विंकल खन्ना के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार बतौर मेन लीड में नज़र आने वाले है।

इसके अलावा अगर अक्षय कुमार के करियर की बात करें तो बता दें हाल में अक्षय की फिल्म पैडमैन का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म में अक्षय ने लक्ष्मीकांत चौहान का किरदार निभाया है। जो अपने परिवार के महिलाओं की सेहत को लेकर काफी परेशान रहता है। वो अपनी पत्नि, बहन और मां के लिए सस्ते सैनटरी पैडस बनाना चाहता है, जिसके लिए वो बार बार कोशिश करता है। लेकिन उसे कामयाबी मिलती है रेहा कपूर (सोनम कपूर) से मिलने के बाद। वे इस काम उनकी मदद करती है। लेकिन उसके बाद भी अक्षय कुमार यानि की अरुणाचलम मुरुगनंतम को अपने परिवार से लेकर समाज के लोगो को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

इस फिल्म की मुख्य भूमिका मे अक्षय कुमार के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी है। फिल्म का निर्देशन आर.बल्कि ने किया है। ये फिल्म 26 जनवरी 2017 को सिनेमाघरो में लगेगी। देखना दिलचस्प होगा कि इस देसी सुपर हीरो को लोग कितना पंसद करते है। फिलहाल ट्रेलर से तो पैडमैन ने सबका दिल जीत ही लिया है।