
Welcome To The Jungle Update: अक्षय कुमार की मूवी ‘वेलकम टू द जंगल’ का लेटेस्ट अपडेट आया है। इसे अब दिसंबर में नहीं रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं।
अक्षय कुमार स्टारर ये मूवी 20 दिसंबर को रिलीज होनी थी। मगर अब इसकी रिलीज डेट को पोसटपोन कर दिया गया है। इस खबर के आने के बाद से ही लोग कह रहे हैं कि क्या अक्षय बॉलीवुड स्टार आमिर खान से डर गए हैं?
दरअसल, दिसंबर में जब ये फिल्म रिलीज होनी थी, उसी समय आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ भी रिलीज होने वाली थी। ये दोनों फिल्में क्रिसमस के मौके पर दर्शकों को एंटरटेन करने जा रही थीं। मगर अब अक्षय कुमार पीछे हट गए हैं।
‘वेलकम टू द जंगल’ यानी ‘वेलकम-3’ से जुड़े एक शख्स ने कहा- "वेलकम... को बहुत बड़े पैमाने पर बनाया गया है, जिसका पहला शेड्यूल हाल ही में मई में पूरा हुआ है। ये महाराष्ट्र के आरे में एक लंबी शूटिंग थी, जिसमें पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। हालाँकि, यह योजनाबद्ध कई शेड्यूल में से पहला था। इसके अलावा, मुख्य फोटोग्राफी समाप्त होने के बाद महत्वपूर्ण वीएफएक्स काम की आवश्यकता होगी। इन कारकों को देखते हुए, 20 दिसंबर को रिलीज होना असंभव लगता है।"
अभी तक वैसे इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और न ही कोई रिलीज डेट पर अपडेट आया है। फिल्म की बात करें तो ‘वेलकम टू द जंगल’ में 20 सेलेब्स एक साथ नजर आएंगे। इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, आफताब शिवदासानी, अरशद वारसी, लारा दत्ता, दिशा पाटनी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक जैसे सितारे हैं।
इस फिल्म में 20 साल बाद अक्षय कुमार और रवीना टंडन साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।
Updated on:
16 Jun 2024 01:05 pm
Published on:
16 Jun 2024 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
