
akshay kumar new year video
नई दिल्ली: साल 2020 में एक से बढ़कर एक दुखद घटनाएं हुईं। ऊपर से कोरोना जैसी महामारी ने पूरी दुनिया में आतंक मचाया हुआ है। जिसके कारण लाखों लोगों ने अपनी जान गंवा दी। ऐसे में सभी बेसब्री से साल 2021 का इंतजार कर रहे थे। आज नए साल का आगमन हो गया है। न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के लिए बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स देश-विदेश की अलग-अलग जगहों पर गए हैं। लेकिन अक्षय कुमार ने अपने नए साल का स्वागत गायत्री मंत्र पढ़कर किया है।
2021 का पहला सूर्योदय
दरअसल, अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने साल 2021 का पहला सूर्योदय दिखाया है। वहीं, वीडियो में वह अपनी आवाज में गायत्री मंत्र का जाप कर रहे हैं। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, ''अगर आपने साल 2021 का पहला सूर्योदय मिस कर दिया है तो यहां देख लीजिए। मैं सभी के विकास और खुशहाली की के लिए प्रार्थना करता हूं। नए साल की सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं।''
ट्विंकल के लिए लिखा था खास मैसेज
इससे पहले अक्षय ने पत्नी ट्विंकल खन्ना के जन्मदिन के मौके पर उनके लिए एक खास मैसेज लिखा था। उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें अक्षय और ट्विंकल साइकिल के साथ खड़े हैं और कैमरे की तरफ पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ट्विंकल को विश करते हुए लिखा, 'जिंदगी के फैसलों पर सवालिया निशान लगाने वाला एक और साल लेकिन मुझे खुशी है कि मुझे ये तुम्हारे साथ लेने हैं। हैपी बर्थडे टीना।' उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
अतरंगी रे की शूटिंग की शूरू
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार ने हाल ही में फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग का काम शुरू किया है। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले दोनों इस फिल्म के लिए आगरा में शूटिंग करते हुए नजर आए थे। फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं। सारा और अक्षय के अलावा इसमें साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष का भी अहम किरदार होगा।
Published on:
01 Jan 2021 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
