scriptDharmendra Gave Amitabh Bachchan Name For The Film Sholay | Dharmendra की वजह से Amitabh Bachchan को मिला था इस फिल्म में बड़ा रोल, सालों बाद भरी थी हामी | Patrika News

Dharmendra की वजह से Amitabh Bachchan को मिला था इस फिल्म में बड़ा रोल, सालों बाद भरी थी हामी

locationनई दिल्लीPublished: Dec 31, 2020 11:49:49 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

  • 'शोले' ( Sholay ) फिल्म को लेकर फिर सामने आया नया किस्सा
  • फिल्में जय के किरदार के लिए धर्मेंद्र ( Dharmendra ) ने दिया था अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) का

Dharmendra Gave Amitabh Bachchan Name For The Film Sholay
Dharmendra Gave Amitabh Bachchan Name For The Film Sholay

नई दिल्ली। आइकॉनिक फिल्म 'शोले' ( Sholay ) को लेकर आए दिन कई किस्से सामने आते रहते हैं। जिन्हें सुन दर्शक भी काफी हैरान हो जाते हैं। जैसा कि हाल ही में इसी फिल्म को लेकर यह बात सामने आई थी कि एक सीन में धर्मेंद्र ( Dharmender ) ने असली बंदूक से फायरिंग कर दी थी और गोली अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) के कान करीब से निकल गई थी। इस घटना में वह बाल-बाल बचे थे। वहीं इस फिल्म के बाद से आज भी जय और वीरू की जोड़ी की मिसाल दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की एंट्री हुई कैसे? तो आइए आपको यह राज बताते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.