
Akshay Kumar welcomes PM Modi asking party workers to avoid ‘unnecessary comments on films’: ‘He is our biggest influencer’
अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ की
रविवार को फिल्म सेल्फी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने पीएम के फिल्म वाले बयान पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और ज्यादा आजादी के साथ सांस ले सकती है। सेल्फी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय ने कहा, "पॉजिटिविटी का हमेशा स्वागत है और खासकर तब जब हमारे प्रभानमंत्री कुछ कह रहे हैं, क्योंकि मुझे लगता है कि वह भारत के सबसे बड़े प्रभावशाली व्यक्ति हैं। वह कुछ कह रहे हैं और अगर चीजें बदलती हैं तो यह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छा होगा। और क्यों नहीं? इसे बदलना चाहिए। चीजें बदलनी चाहिए क्योंकि हम बहुत कुछ सहते हैं।"
पीएम मोदी ने अपने नेताओं को दी थी ये सलाह
बता दें, कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फिल्मों पर बयान देने से बचने की सलाह दी थी। पीएम ने बैठक में कहा था कि, "एक नेता हैं, जो फिल्मों पर बयान देते रहते हैं, उनके बयान टीवी पर चलते रहते हैं। उन्हें लगता है वे नेता बन रहे हैं, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उन्हें फोन किया, लेकिन वे मानते नहीं हैं। क्या जरूरत है हर फिल्म पर बयान देने की।"
फिल्म 'पठान' को लेकर बीजेपी के नेताओं ने जताई थी आपत्ति
पीएम मोदी ने अपने इस बयान में किसी फिल्म का जिक्र तो नहीं किया, मगर इसे शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से जोड़ कर देखा गया। दरअसल, इस फिल्म को लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने बयान दिए थे। फिल्म में दीपिका के भगवा रंग के बिकन पर नेताओं ने आपत्ति जाहिर की थी, जिसके बाद बवाव खड़ा हो गया था।
अगले महीने रिलीज होगी अक्षय की 'सेल्फी'
पीएम मोदी के बयान पर अक्षय कुमार ने आगे कहा, "हम फिल्में बनाते हैं। सेंसर बोर्ड में ले जाते हैं, वहां से पास करवा कर, सब कुछ कर के, फिर कोई न कोई कुछ ना कुछ बोल देता है। फिर..गड़बड़ हो जाती है।" बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' अगले महीने यानी 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें: थिएटर पर फुस्स, पर OTT पर धमाल मचा रहे अक्षय कुमार, सबसे ज्यादा देखी गई खिलाड़ी कुमार की ये फिल्म
Published on:
22 Jan 2023 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
