17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिलचिलाती धूप में होगी ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग, बचने के लिए अक्षय कुमार लेंगे ये ट्रीटमेंट

जिसकी वजह से शरीर की मसल्स को आराम मिलता है और ब्लड सर्कुलेशन में भी बेहतर हो जाता है....

2 min read
Google source verification
sooryavanshi

sooryavanshi

बॉलीवुड अभिनेता Akshay Kumar की फिल्म 'केसरी' हाल ही में प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। अक्षय अब रोहित शेट्टी की फिल्म 'Sooryavanshi' में काम करने जा रहे हैं। अक्षय फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग अप्रैल से शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले वो जर्मनी जा कर हाइड्रोथेरेपी ट्रीटमेंट लेने वाले हैं।

'सूर्यवंशी' की शूटिंग अप्रैल की चिलचिलाती धूप में होगी। हाइड्रोथेरेपी के तहत पानी की मदद से ट्रीटमेंट किया जाता है। जिसकी वजह से शरीर की मसल्स को आराम मिलता है और ब्लड सर्कुलेशन में भी बेहतर हो जाता है। 'केसरी' में भी अक्षय ने लाइव एक्‍शन किए हैं जिसमें रोप क्‍लाइम्‍बिंग भी शामिल है। अपनी मांसपेशियों को फिर से बेहतर और पुनर्स्थापित करने के लिए, साथ ही अपनी बॉडी को मेनटेन करने के लिए वह हाइड्रोथेरेपी लेंगे।

यह पहली बार नहीं है जब अक्षय हाइड्रोथेरेपी लेंगे। अक्षय हर साल जर्मनी जा कर यह ट्रीटमेंट लेते हैं, जो कि एक्सपर्ट्स की निगरानी में पूरा किया जाता है। 'सूर्यवंशी' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। रिलीज डेट भी मिल गई है। रोहित शेट्टी की यह फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।