31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जॉली एलएलबी 2’ के बाद अक्षय कुमार ‘वकील’ की किरदार में जल्द आएंगे नजर, मूवी को लेकर निर्माताओं ने दिया बड़ा अपडेट

'जॉली एलएलबी 2' के बाद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार एक बार फिर काले कोट में आएंगे नजर। एक्टर ने करण जौहर संग हाथ मिलाया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Oct 18, 2024

Akshay Kumar Upcoming Movie

Akshay Kumar Upcoming Movie

Akshay Kumar Upcoming Movie: अक्षय कुमार और करण जौहर ने अपने नए प्रोजेक्ट की सोशल मीडिया पर घोषणा की। फिल्म भारत के शीर्ष बैरिस्टर सी. शंकरन नायर के जीवन से प्रेरित है। फिल्म में ‘अक्की’ बैरिस्टर की भूमिका में होंगे। फिल्म जलियांवाला बाग कांड पर आधारित है। यानि 'जॉली एलएलबी 2' के बाद एक बार फिर से अक्षय कुमार काले कोट में नजर आएंगे।

निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का किया ऐलान

शुक्रवार को निर्माताओं ने अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया। इंस्टाग्राम पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने एक पोस्टर साझा कर कैप्शन में लिखा ‘एक अनकही कहानी, एक अनसुना सच।

फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी करेंगे। जिसमें अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिका में नजर आएंगे। अनटाइटल्ड फिल्म 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वहीं, धर्मा प्रोडक्शन के साझा किए गए पोस्टर पर लिखा है ‘एक नरसंहार के चौंकाने वाले कवर-अप पर अनटाइटल्ड फिल्म जिसने भारत के शीर्ष बैरिस्टर सी. शंकरन नायर को ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ने को प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें:बाबा सिद्दीकी ने ऐसे खत्म कराया था सलमान और शाहरुख का झगड़ा

वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है फिल्म

यह फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रेरित और रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर' पर आधारित है।‘

बता दें कि ‘द केस दैट शूक द एम्पायर' जलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ'डायर द्वारा वायसराय की कार्यकारी परिषद के पूर्व सदस्य चेत्तूर शंकरन नायर के खिलाफ शुरू किए गए मानहानि मुकदमे के अगल-बगल घूमती है।

देश की आजादी की लड़ाई में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका, कौन थे सी. शंकरन नायर?

सी. शंकरन नायर एक भारतीय वकील, राजनीतिज्ञ और सुधारक थे, जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित आगामी कोर्टरूम-ड्रामा अक्षय कुमार पर केंद्रित है, जो स्वतंत्रता-पूर्व युग की फिल्म में एक वकील की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

फिल्म को करण जौहर और अपूर्व मेहता के धर्मा प्रोडक्शंस, अक्षय कुमार के होम प्रोडक्शन केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव द्वारा फंड किया गया है। प्रोजेक्ट में अक्षय कुमार, माधवन और अनन्या के साथ साथ नजर आएंगे।

इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार की झोली में 'हाउसफुल 5' और 'वेलकम टू द जंगल' समेत अन्य कई प्रोजेक्ट्स भी हैं। दूसरी ओर आर. माधवन आदित्य धर की अनटाइटल्ड फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल के साथ नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें:Lawrence Bishnoi को Salman Khan की धमकी वाला वीडियो 100 परसेंट फर्जी, जानें सच्चाई?

Story Loader