27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकता कपूर के साथ अब ये काम करना चाहते हैं ये अभिनेता

केटीना फिल्म के बारे में अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह एक पंजाबी लड़की के बारे में है, जिसका ज्योतिषशास्त्र पर गहरा यकीन है।

2 min read
Google source verification
Akshay Oberoi Ekta Kapoor

Akshay Oberoi Ekta Kapoor

अभिनेता अक्षय ओबेरॉय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। वह शॉर्ट और फीचर फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं। अब उनकी इच्छा मशहूर निर्माता एकता कपूर संग टेलीविजन शोज करने की है, जिनके साथ वह इससे पहले कुछ परियोजनाओं में काम कर चुके हैं। उनके पास इस वक्त कई सारी परियोजनाएं हैं, जिनमें से एक एकता की फिल्म 'केटीना' भी है। इस फिल्म में दिशा पटानी मुख्य किरदार में हैं।

इस फिल्म के बारे में अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह एक पंजाबी लड़की के बारे में है, जिसका ज्योतिषशास्त्र पर गहरा यकीन है। यह उस लड़की की प्रेम कहानी है। इससे पहले अक्षय, एकता की वेब सीरीज 'द टेस्ट केस' और 'हम तुम एंड देम' में काम कर चुके हैं।

एकता के निर्मित किसी टीवी शो का हिस्सा बनने पर उन्होंने कहा कि अगर एकता को लगता है कि उनके निर्मित किसी टीवी शो के लिए मैं ठीक हूं, तो फिर क्यों नहीं करूंगा। सिर्फ एक बात यह है कि भारत में टीवी शोज जिस तरीके से काम करते हैं..सारे डेली सोप हैं, तो ऐसे में यह एक लंबी प्रतिबद्धतता है। इसमें पूरे साल का समय देना होता है और मैं एक साल में कई सारी परियोजनाओं में काम करना चाहता हूं। यही बस एक दुविधा है।