
नई दिल्ली: बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसी महीने ये दोनों शादी भी करने वाले थे। लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए इन्होंने शादी कैंसिल करने में ही भलाई समझी। पहले शादी कैंसिल हुई और अब दोनों अलग-अलग रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। इस दौरान वीडियो कॉल के जरिए ऋचा और अली एक-दूसरे से बात कर लेते हैं। इंस्टाग्राम पर भी दोनों लाइव चैट पर साथ आकर अपने फैंस से रुबरू होते हैं। लेकिन अब अली फजल को अपनी लेडी लव की कुछ ज्यादा ही याद सताने लगी है।
View this post on InstagramA post shared by ali fazal (@alifazal9) on
ऐसा हम नहीं खुद अली फजल (Ali Fazal) कह रहे हैं। अली को अपनी गर्लफ्रेंड ऋचा की इस कदर याद आ रही है कि वह मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से इजाजत लेकर उनसे मिलना चाहते हैं। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान अली ने जोक करते हुए कहा कि "ऋचा से अलग रहकर क्वारैंटाइनिंग थोड़ा मुश्किल है। मैं सोच रहा हूं कि मुंबई पुलिस की इजाजत लेकर इन दिनों में भी उससे मिल आऊं।" आपको बता दें कि हाल ही में अली फजल ने अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि कैसे बिना प्लानिंग के और बिना रिंग के उन्होंने ऋचा को प्रपोज किया था।
इंटरव्यू के दौरान अली फजल ने बताया कि "मुझे लगा कि ये सही वक्त है, मुझे लगा कि ये पृथ्वी पर सबसे ज्यादा अच्छी जगह है और मुझे इस मौके को गवांना नहीं चाहिए।" अली के मुताबिक ऋचा को प्रपोज करते वक्त वह काफी डरे हुए थे। अली ने बताया कि हालांकि वह इस बारे में पहले डिसकस कर चुके थे लेकिन फिर भी वह बेहद डरे हुए थे। उन्होंने बताया, शायद मैंने पहली बार इस पर बात की थी। आप कितने भी क्लोज हों फर्क नहीं पड़ता, लेकिन प्रपोज करने वाला पल डरावना होता है। लड़की कह सकती है, 'सॉरी यार... एक मिनट रुकना जरा।'
Published on:
25 Apr 2020 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
