
Ali Zafar
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अली जफर फिल्म तेरे बिन लादेन 2 में आइटम नंबर करते नजर आएंगे। अली जफर ने वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म तेरे बिन लादेन से बॉलीवुड में करियर शुरू किया था। अली जफर अब तेरे बिन लादेन के सीक्वल में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे। फिल्म में वह सिक्स पैक एब्स शीर्षक से आइटम सांग कर रहे हैं।
अली जफर ने कहा कि मैंने कभी भी अपने आप को बहुत गंभीरता से नहीं लिया है। यह गाना पूरी तरह से मस्ती भरा है और मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित था। लोगों को यह मजेदार लग रहा है, यह अच्छी बात है। इसे बनाने का मकसद भी यही था। बताया जाता है कि तेरे बिन लादेन 2 में अभिनेता मनीष पॉल एक डायरेक्टर की भूमिका अदा कर रहे हैं जो नकली ओसामा बिन लादेन को लेकर एक मूवी बनाते नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे इंटरनेट और सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
Published on:
07 Feb 2016 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
