
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सुर्खियों में हैं। मामी फेस्टिवल के दौरान अचानक आलिया के मुंह से गाली निकल गई जो चर्चा में है। आलिया का ये किस्सा सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। आइए बताते हैं आपको पूरा वाकया..
दरअसल, आलिया और करीना कपूर खान दोनों फेस्टिवल में पहुंची। इस दौरान एक टास्क में करण जौहर ने दोनों से कुछ सवाल किए। जिसका दोनों एक्ट्रेस को जबाव देना था। इस दौरान पूछे एक सवाल में आलिया करीना की तारीफ कर रहीं थीं। तारीफ़ करते करते उनके मुंह से अचानक गाली निकल गई।
View this post on InstagramA post shared by Karan Johar (@karanjohar) on
बस फिर क्या था, यह सुनकर करीना ने अपना चेहरा छिपा लिया। करण ने तुरंत मजाकिया अंदाज में आलिया को टोकते हुए कहा, क्या मैंने तुम्हें यह परवरिश दी है" यह सुनकर वहां मौजूद लोग भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाए।
View this post on InstagramA post shared by Jio MAMI with Star (@mumbaifilmfestival) on
खैर आलिया के मुंह से यह जल्दबाजी में निकला, जिसे करण सुन नहीं पाए। करीना के रिएक्शन देने के बाद उन्होंने पूछा क्या हुआ, जब करीना ने बताया कि आलिया ने गाली दी है। आलिया का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।
Published on:
15 Oct 2019 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
