
शाहिद कपूर को भला बुरा कहने पर भड़की आलिया भट्ट, लोगों को पर ऐसे निकाला गुस्सा
मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट ( alia bhatt ) को इंडस्ट्री में आए कई साल बीत चुके हैं। आज एक्ट्रेस ने सिनेमाजगत में जैसी पहचान बनाई है, वह काबीले तारीफ है। वह हर चैलेंजिंग किरदार को निभाकर अपनी सीमा लांघती आई हैं। इसी के साथ आलिया अपनी बेबाक राय भी रखती आई हैं। हाल में एक्ट्रेस बॅालीवुड स्टार शाहिद कपूर ( shahid kapoor ) का बचाव करती दिखाई दीं।
दरअसल, शाहिद की फिल्म कबीर सिंह ( kabir singh ) ने पिछले महीने अपनी ऑडियंस से जितनी तारीफे बटोरी उतना ही उनके किरदार को लेकर सवाल खड़े किए गए। दर्शकों का कहना था कि कबीर सिंह में शाहिद के किरदार को हीरो कहा जाना गलत है। लेकिन इसपर आलिया ने अपनी राय रखी।
एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर मैं फिल्म को चुनते वक्त किरदार को लेकर अपने आसपास लकीरें खींच दूंगी तो मैं कैसे एक बेहतर एक्टर हूं। सिनेमा एक आर्ट है और एक आर्टिस्ट होने के तौर पर मुझे मेरे किरदार चुनने की आजादी मिलनी चाहिए। मैं जब भी एक स्क्रिप्ट पढ़ती हूं तो अपने दिमाग को फ्री करके पढ़ती हूं। मैं इसी तरह काम करती हूं। मैं चाहती हूं कि मैं अपने किरदार से हर बार ऑडियंस को सरप्राइज करूं।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे पता है एक स्टार होने के तौर पर मेरी कुछ जिम्मेदारियां हैं कि मैं ऑडियंस को गलत मैसेज न दूं और मैं इस बात का ध्यान भी रखती हूं, लेकिन इस कारण से मैं फिल्में चुनते वक्त हर बार यह सोचकर तो पीछे नहीं हटूंगी की ऑडियंस ने मेरे रोल को गलत नजर से देख लिया तो? यां मेरे मैसेज को गलत दिशा में ले गए तो? दर्शकों को भी एक्टर्स को और उनके काम करने के तरीके को समझना होगा।'
Published on:
04 Oct 2019 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
