
Alia Bhatt
Cannes 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक बार फिर छाई हुई हैं। आलिया भट्ट हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंची। यह उनका कान्स डेब्यू था। उनका पहला लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब आलिया ने गुच्ची की डिजाइन की साड़ी पहनी। ये साड़ी गुच्ची की पहली डिजाइनर साड़ी थी जिसे आलिया भट्ट ने पहनकर इतिहास रच दिया है। इसे पूरी तरह से साड़ी नहीं कहा जा सकता, इसलिए इसे गुच्ची का पहला साड़ी इंस्पायर्ड आउटफिट बताया जा रहा है। इस आउटफिट को क्रिस्टल्स से सजाया गया और साथ में गुच्ची का लोगो भी कई जगह प्लेस किया गया। आलिया का यह लुक पारंपरिक और वेस्टर्न स्टाइल का परफेक्ट मिक्स रहा।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल कई सितारों ने डेब्यू किया है। जिसमें आलिया भट्ट का नाम भी है। आलिया भट्ट लगातार कान्स में अपना जादू बिखेर रही है, लेकिन उसके दूसरे दिन का आउटफिट चर्चा में हैं। उन्होंने जो गुच्ची की डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना, जिसे उन्होंने खुले बालों के साथ उसे कैरी किया और इसे कॉम्पलिमेंट करने के लिए मिनिमल जूलरी पहनी। हल्के इयररिंग्स और नेकलेस के साथ आलिया भट्ट की जूलरी से ज्यादा उनका आउटफिट ही हाइलाइट में रहा।
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से आलिया भट्ट के इस लुक की तस्वीरें रेड्डिट पर भी वायरल हो गईं और फैंस इस बारे में अपनी राय देते साफ नजर आए। एक फॉलोअर ने लिखा, “वैसे मैं बता दूं कि गुच्ची द्वारा डिजाइन की गई यह पहली साड़ी है। यह वाकई एक बहुत अहम और बड़ा पल है। दूसरे ने लिखा, "मुझे आलिया का ये लुक काफी कमाल का लगा। बहुत ही कमाल।” एक अन्य ने लिखा, “वाह आलिया, हमें यही तो चाहिए था।”
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द फिल्म 'अल्फा' में नजर आने वाली हैं। जो इसी साल रिलीज होगी। इसके अलावा 'लव एंड वॉर' में भी वह फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।
Published on:
25 May 2025 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
