28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लग्जरी लाइफ नहीं, बजट में खर्चा करना पसंद करती हैं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ( alia bhatt ) ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिजूल खर्ची नहीं पसंद।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 04, 2020

लग्जरी लाइफ नहीं, बजट में खर्चा करना पसंद करती हैं आलिया भट्ट

लग्जरी लाइफ नहीं, बजट में खर्चा करना पसंद करती हैं आलिया भट्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ( alia bhatt ) ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिजूल खर्ची नहीं पसंद। एक्ट्रेस एफ डी, बॅान्ड और म्यूचुअल फंड में निवेश करना पसंद करती हैं।

सीमित जेब खर्च मिलता था
आलिया बताती हैं कि जब मैं छोटी थी तब भी कभी महंगी चीजें नहीं खरीदीं। मेरे पास पैसा नहीं होता था। जब मैं अपनी मां और बहन के साथ लंदन जाती थी, तब भी हमें सीमित जेब खर्च मिलता था। हम हर साल छुट्टियों में वहीं जाते थे। मैं तब प्राइमार्क जाती थी और वहां 5-6 पाउंड के खिलौने खरीदती थी। अभी भी मैं प्राइमार्क से पजामा खरीदती हूं। आखिरकार वे पजामे ही हैं, उनमें कितना अंतर हो सकता है?'

एफ डी और बॉन्ड में निवेश करती हूं
निवेश करने को लेकर आलिया ने बताया कि मैं निवेश के बारे में अभी भी कुछ खास नहीं जानती, लेकिन बीते वर्षों में मैंने इसे समझने में दिलचस्पी दिखाई है। मुंबई के जुहू में मेरी खुद की खरीदी पहली प्रॉपर्टी है। मैं एफ डी और बॉन्ड में निवेश करती हूं। मुझे बताया गया है कि म्यूचुअल फंड अच्छे होते हैं।

जिम के कपड़े खरीदने की बीमारी
अपने खर्चों को लेकर आलिया ने कहा, 'मैंने अपने टीनएज में पहली महंगी चीज खुद के पैसों से खरीदी थी। वो था लुई वितां का एक बैग। मैं सबसे ज्यादा खर्च बैग्स और जिम के कपड़ों पर करती हूं। मेरे पास लुलुलेमन के हर तरह के ट्रैकपैंट हैं। जब मैं किसी स्टोर में जाती हूं तो मेरी बहन मुझे खर्च करने से रोकती है। वह कहती है, 'तुम्हें इससे ज्यादा खर्च करने की इजाजत नहीं है।' अब मैं सीमित शॉपिंग करती हूं। मेरी बहन को लगता है कि मुझे जिम के कपड़े खरीदने की बीमारी है।'

पहाड़ों में घर खरीदना मेरा सपना
अपनी ख्वाइश बयां करते हुए आलिया ने बताया कि प्राइवेट जेट खरीदना लग्जरी होगी। मैंने पहले एक बार जेट चार्टर किया है, पर हॉलिडे के लिए नहीं। पहाड़ों में घर खरीदना मेरा सपना है। आगे चलकर मैं उसे पूरा करूंगी। मेरा लंदन में घर खरीदने का भी सपना था, जो मैंने 2018 में पूरा किया। वह कॉवेंट गार्डन में है और मेरी बहन वहां कभी-कभी जाती है।