3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘RAAZI’ LOOK OUT: जन्मदिन के खास मौके पर करण ने जारी किया आलिया का FIRST LOOK

करण जौहर ने आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'राजी' का पहला लुक जारी किया है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Mar 15, 2018

alia bhatt

alia bhatt

बॅालीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के जन्मदिन के मौके पर फिल्ममेकर करण जौहर ने उनकी आने वाली फिल्म 'राजी' का पहला लुक जारी किया है। इस फिल्म मे आलिया एक कश्मीरी लड़की का किरदार निभाती दिखाई देंगी। आलिया के अलावा 'राजी' में एक्टर विक्की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन गुजरे जमाने की मशहूर एक्टर राखी की बेटी मेघना गुलजार कर रही हैं। साथ ही इस फिल्म को फिल्ममेकर गुलजार प्रड्यूस कर रहे हैं।यह फिल्म 11 मई को रिलीज की जाएगी।

जानें निर्देशक मेघना गुलजार और एक्टर विक्की कौशल के बारे में

निर्देशक मेघना गुलजार इससे पहले ‘फिलहाल’ और ‘तलवार’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुकी हैं।वहीं अगर बात विक्की कौशल की करें तो वह अब तक ‘मसान’ और ‘रमन राघव’जैसी शानदार फिल्मों में अपने उम्दा अभिनय का प्रदर्शन कर चुके हैं।

SINGING, ACTING के अलावा यह शौक भी रखती हैं एक्ट्रेस आलिया, बिल्लियों से है खास लगाव

महेश भट्ट को एक खराब पिता बता चुकी आलिया हुई थी इन बड़ी CONTROVERSIES का शिकार

CAREER SPECIAL: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' नहीं 'संघर्ष' थी आलिया की डेब्यू फिल्म, निभाया था एक बच्ची का किरदार

फिल्म में आलिया भट्ट के साथ काम करेंगी उनकी मां

खास बात यह है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान के साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगी।ऐसा पहली बार होगा जब यह मां-बेटी की जोड़ी एकसाथ बड़े पर्दे पर नजर आएगी।

'राजी' फिल्म की कहानी

राजी फिल्म की कहानी एक कश्मीरी लड़की की है जो एक पाकिस्तानी सैनिक से शादी करती है।यह फिल्म एक जासूसी नॅावेल ‘कॉलिंग सहमत’ के आधार पर बनाई गई है। इस उपन्यास की लेखिका हरसिंदर सिक्का हैं। फिल्म का बैकग्राउंड 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित बनाया गया है।

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्में

जल्द ही आलिया भट्ट अभिनेता रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘गली बाॅय’ में नजर आने वाली हैं। साथ ही वह निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ में भी काम कर रही हैं।