
'Darlings' के इस सीन में Vijay Verma ने सच में पी रखी थी शराब
इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और विजय वर्मा (Vijay Verma) की फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings) को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। उनकी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। फिल्म की कहानी घरेलू हिंसा पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि घरेलू हिंसा के दौरान अपना बच्चा गवाने के बाद आलिया की जिंदगी में बड़ा बदलाव आता है, जो आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा, लेकिन इस फिल्म से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स हम आपके साथ साझा करने वाले है, जो फिल्म के एक्टर विजय वर्मा से जुड़ा है।
'गली बॉय' और 'शी' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जलाव दिखाने वाले एक्टर विजय ने फिल्म 'डार्लिंग्स' में अपने शानदार अभिनय से सभी को चौंका दिया और दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म में विजय आलिया भट्ट के पति 'हमजा' के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा एक्ट्रेस शेफाली शाह भी नजर आ रही हैं।
फिल्म में आलिया की मां के करिदार में नजर आ रही हैं। फिल्म में विजय एक शराबी है, जो शराब पीने के बाद अपनी पत्नी को मारता पिटता है, लेकिन शराब का नशा उतरे ही अपनी पत्नी से बेहद प्यार भी करता है, लेकिन उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के बारे में बात करते हुए बताया था कि वो कई बार असल में शराब पीकर आए, लेकिन किसी को पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें:Kangana Ranaut की 'इमरजेंसी' से Mahima Chaudhry का फर्स्ट लुक हुआ जारी, देखकर पहचान नहीं पाएंगे
विजय वर्मा ने बताया कि 'हमजा का किरदार निभाने के लिए तैयारी में काफी मेहनत की थी'। विजय वर्मा ने बताया कि 'उन्होंने अपनी फिल्म की डायरेक्टर जस्मीत के रीन से रिक्वेस्ट की थी कि वे उन तीन सीन्स में सचमुच शराब पी लेंगे, जिनमें हमजा शराब पीकर घर लौटता है'। एक्टर ने आगे बताया कि 'प्लान ये था कि एक बार इन शॉट्स को विजय शराब पीकर शूट करते और फिर एक बार बिना शराब पिए, जो शॉट अच्छे होते उन्हें फिल्म में इस्तेमाल किया जाता'। विजय ने इंटरव्यू में आगे बताया कि 'मैं ये एक्सरसाइज आपके साथ करना चाहता हूं ताकि आप समझ पाएं कि जब मैं नशे में होता हूं तो क्या फर्क आता है'।
विजय ने आगे बताया कि 'ये एक्सपेरिमेंट करके देखा गया लेकिन बाद में जब वो जस्मीत से मिले तो उन्होंने बताया कि तुम प्लीज शराब से दूर ही रहो, क्योंकि जब तुम शराब पी लेते हो तो तुम जरा भी हमजा नहीं रह जाते हो'। विजय वर्मा ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि 'मेरे चेहरे पर लगातार एक मुस्कान बनी हुई थी। शराब पीने के बाद भी नो खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पा रहे थे, यहां तक कि वे जब कोई एंग्री सीन कर रहे थे तब भी'। उन्होंने बताया कि 'वे शराब पीने के बाद गुस्सा या झगड़ालू नहीं हो पाते हैं। यही वजह है कि इस प्लान को कैंसिल कर दिया गया'।
यह भी पढ़ें:'सीधा दिखता है, लेकिन चंट बहुत है...', बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड की लिस्ट में शामिल हुआ Vijay Deverkonda की 'लाइगर' का नाम
Published on:
20 Aug 2022 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
