
नई दिल्ली | आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में कराए गए अपने वोग मैगजीन (Vogue India) के शूट में लिए चर्चाओं में थी। वहीं अब उनका खाना चर्चा का विषय बना हुआ है। रिसेन्टली आलिया ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें घर का खाना बेहद पसंद है। उन्हें दाल-चावल (Dal-Chawal) खाना अच्छा लगता है। आलिया का मानना है कि घर के बनाए खाने की बात ही कुछ और होती है।
View this post on InstagramI have a whole universe in my mind 🦋
A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on
आलिया ने बताया- घर का खाना सबसे अच्छा है। मुझे याद है कि जब भी मेरी मां मेरे लिए पास्ता बनाती थीं, मैं उनसे दाल-चावल मांगा करती थी। एक व्यंजन के तौर पर मैं हमेशा से ही दाल-चावल के काफी करीब रही हूं और मुझे ये बेहद पसंद है। इसके अलावा आलिया ने अपना कंफर्ट फूड खिचड़ी (Khichdi) को बताया। आलिया का कंफर्ट फूड खिचड़ी, फ्रेंच फ्राइज और दाल-चावल है। आलिया का मानना है कि हेल्थ फूड में सब्जियां और कार्बोहाइड्रेट्स की एक संतुलित मात्रा लेनी चाहिए जिसका वो पूरा ध्यान रखती हैं। इसके अलावा उन्हें फल भी पसंद है।
फिटनेस की बात करें तो आलिया भट्ट ने बताया कि उनकी हर रोज़ की लाइफस्टाइल में कई तरह की चीज़े शामिल हैं। वो कभी पायलेट्स करती हैं तो कभी स्विमिंग भी करती हैं साथ ही बैडमिंटन खेलकर भी खुद को फिट रखती हैं। आलिया कहती हैं कि शारीरिक तौर पर बॉडी का एक्टिव रहना जरुरी है। बिजी शेड्यूल से भी वक्त निकालना बेहद जरुरी है।
Published on:
08 Nov 2019 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
