28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्यों आलिया की मम्मी सोनी राजदान ने कहा- मैं पाकिस्तान चली जाना चाहती हूं? ट्रोलर्स का ऐसा रिएक्शन

सोनी राजदान का 63वां जन्मदिन ट्रोलर्स से परेशान होकर पाकिस्तान जाने की कही थी बात ट्रोलर्स ने कहा- पाकिस्तान चली जाओ

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Oct 25, 2019

alia-bhatt-soni-1553955503.jpg

नई दिल्ली | आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान आज 25 अक्टूबर को अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं। सोनी राजदान अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने आलिया-रणबीर के फेक शादी कार्ड पर भी खुलकर बात की थी। पहले भी वो कंगना की बहन रंगोली को करारा जवाब ट्विटर पर दे चुकी हैं। अब आपको उनके लाइफ के एक और दिलचस्प किस्से के बारें में बताते हैं जिसकी वजह से वो काफी सुर्खियों में छा गई थीं।

दरअसल इसी साल अप्रैल के महीने में उनकी फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' रिलीज हुई थी। उस वक्त उन्होंने ऐसी बात बोल दी थी कि ट्रोलर्स ने उनको निशाने पर ले लिया था। सोनी राजदान ने कहा था वो जब भी कश्मीर या पाकिस्तान के लेकर कोई बात करती हैं तो लोग उन्हें सीधा देशद्रोही बता देते हैं।

उन्होंने कहा था कि जब लोग उन्हें ऐसे बार-बार देशद्रोही कहकर बुलाते हैं तो वो सोचती हैं कि पाकिस्तान चली जाएं। सोनी ने आगे कहा कि वो बहुत खुश होंगी पाकिस्तान जाकर, वंहा का खाना भी काफी अच्छा है। भारत में लोग बार-बार कहते हैं कि पाकिस्तान चली जाओ लेकिन उनकी सोच के बहुत लोग हैं इसलिए उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहता है।

सोनी राजदान का मानना है कि भारत की बहुत हजारों साल पुरानी संस्कृति है और वो इसे सिर्फ हिंदू देश बनाना ठीक नहीं। उन्होंने फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' में मेन लीड की मां रोल प्ले किया था। साथ ही सोनी के पिता कश्मीरी पंडित रहे हैं। बता दें कि सोनी राजदान ने महेेश भट्ट से लव मैरिज की थी। महेश भट्ट ने अपनी पहली पत्नी किरन को तलाक भी नहीं दिया था और सोनी से शादी कर ली थी। इस शादी के लिए महेश ने मस्लिम धर्म कबूल किया था।