29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपोटिज्म पर बोलने वालों को Alia की मां Soni Razdan ने दिया करारा जवाब, कहा- तुम्हारे बच्चे इंडस्ट्री में आएंगे तो क्यो रोक दोगे?

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स (Nepotism outsiders in bollywood) को आगे ना बढ़ने देने जैसे कई आरोप सामने आए। अब राजी एक्ट्रेस की मां सोनी राजदान (Soni Razdan on nepotism) ने नेपोटिज्म पर पलटवार किया है।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jun 24, 2020

Soni Razdan tweet on nepotism

Soni Razdan tweet on nepotism

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स (Nepotism outsiders in bollywood) को आगे ना बढ़ने देने जैसे कई आरोप सामने आए। जिसके बाद ये मामला बड़ी बहस का मुद्दा बना हुआ है। सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस और कई लोगों का गुस्सा परिवारवाद फैलाने वाले स्टार्स (Social media angry on groupism) पर निकल रहा है। कंगना रनौत (Karan Johar) ने करण जौहर (Kangana Ranaut) का नाम लेकर कई बातें साझा की थीं।

इसके अलावा कई सेलेब्स कुछ प्रोडक्शन हाउस और सलमान खान जैसे सितारों पर बड़े आरोप (Salman Khan and production house) लगा चुके हैं। बड़े सितारों से लेकर स्टारकिड्स भी ट्रोल हो रहे हैं। जिसमें करण जौहर की लाडली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का भी नाम शामिल रहा। अब राजी एक्ट्रेस की मां सोनी राजदान (Soni Razdan on nepotism) ने नेपोटिज्म पर पलटवार किया है।

सोनी राजदान ने (Soni Razdan tweet on nepotism) हंसल मेहता के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- लोगों को अपेक्षा तब और होती है क्योंकि आप जिनके बेटे या बेटी हैं वो आपसे कहीं ज्यादा है। ये भी कहना चाहती हूं कि जो लोग आज नेपोटिज्ट पर हल्ला मचा रहे हैं और जिन्होंने अपने दम पर सबकुछ बनाया है उनके भी बच्चे होंगे कल को। और वो तब क्या करेंगे जब उनके बच्चे इंडस्ट्री ज्वॉइन करना चाहेंगे? क्या वो उन्हें ऐसा करने से रोक देंगे?

जाहिर है कि सोनी का ये ट्वीट उन लोगों पर वार है जो नेपोटिज्म और स्टारकिड्स पर अपना गुस्सा लगातार निकाल रहे हैं। हालांकि कई लोगों का कहना है कि उन्हें नेपोटिज्म से प्रॉब्लम नहीं है बल्कि किसी दूसरे का काम छीनने और उसे आगे ना बढ़ने देने से दिक्कत है।

बता दें कि हंसल मेहता ने ट्वीट (Hansal Mehta tweet) कर ये कहा था कि मेरा बेटा फिल्में इसलिए नहीं बनाएगा क्योंकि मैं उसे प्रोड्यूसर करूंगा। बल्कि इसलिए बनाएगा क्योंकि वो काबिल है। उसका करियर तभी होगा जब वो सर्वाइव कर पाएगा। आखिरकार वो ही होगा उसका पिता नहीं होगा करियर बनाने वाला। मेरे परछाई उसके लिए दोनों हो सकती है उसका लिए फायदा भी और नुकसान भी।