28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का वीडियो हुआ लीक, प्रशंसकों ने नाव से किया पीछा

आलिया-रणबीर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmashtra) का गाना लीक डांस करते हुए वायरल हुआ वीडियो प्रशंसकों ने नाव से दोनों का किया पीछा

2 min read
Google source verification
alia and ranbir

Brahmashtra Video Leaked

नई दिल्ली | रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आजकल अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmashtra) की शूटिंग में बिजी में हैं। दोनों बनारस के प्रसिद्ध घाट पर शुटिंग कर रहे हैं। यहां आलिया और रणबीर अपनी फिल्म के एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं। जिससे कुछ दिनों पहले कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। अब शूटिंग सेट से दोनों के कुछ वीडियो लीक हो गए हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। वीडियो में रणबीर और आलिया वेस्टर्न कपड़ों में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

लीक हुई इस वीडियो में बैकग्राउंड में एक मजेदार गाना भी बज रहा है। गाने के बोल हैं 'कोठे पे आजा गोरी, सोलह सिंगार करके, होठों पे सुट्टा घुसा के आंखों में प्यार भरके'। वीडियो में बैकग्राउंड में डांसर माइथोलॉजिकल केरेक्टर में नजर आ रहे हैं। साथ ही बनारस के घाटों पर दोनों को देखने के लिए कई लोगों की भीड़ भी लग गई। घाट के किनारे ज्यादा कोहरा होने के कारण फिल्म की शूटिंग रविवार को थोड़ी देर से शुरु हुई। प्रशंसक रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia Bhatt) के चारों तरफ घूमते रहे। दोनों ने अपने फैंस के साथ कुछ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं।

View this post on Instagram

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt in Varanasi 🚶‍♂️🚶‍♀️ #Brahmāstra#ranbir #instalove #ranbirkapoor @neetu54 @riddhimakapoorsahniofficial #ranbirkapoor0008 #bhramāstar #Sanju #adhm #yjhd #barfi #anjaanaanjaani #rocketsingh #bachnaaehaseeno #rockstar #tamasha #wakeupsid #raajneeti #bombayvalvet #roy #jaggajasoos #ajabpreamkigazabkahani #superhero #Bollywood #hindicinema #indianprice #prince #actor #hero #legendofbollywood @aliaabhatt

A post shared by R A N B I R K A P O O Я® 🧿 (@ranbirkapoor0008) on

बता दें कि आलिया-रणबीर के अलावा फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmashtra) में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये फिल्म 2020 में रिलीज होगी। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।