9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलीज से पहले ही रणबीर-आलिया की फिल्म ‘Brahmastra’ ने की धुआंधार कमाई, एडवांस में बिकीं 1 लाख से ज्यादा टिकटें

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को रिलीज हाने वाली है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड भी तेजी से चल रहा है, लेकिन खास बात ये है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है। हालांकि जहां कुछ लोग फिल्म के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं तो वहीं कुछ फिल्म देखने को बेताब हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज से पहले फिल्म ब्रह्मास्त्र की 1 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Sep 05, 2022

Brahmastra Advance Booking

Brahmastra Advance Booking

इस महीने की आने वाली 9 तारीख बेहद खास है बॉलीवुड और आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor) के लिए, क्योंकि काफी लंबे समय के इंतजार के बाद उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) होने वाली है। दोनों स्टार्स के लिए ये फिल्म इस लिए भी बेहद खास है क्योंकि दोनों पहली बार एक साथ इस फिल्म में बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। इतना ही नहीं इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार की शुरूआत हुई थी, जिसके बाद इसी साल अप्रैल में दोनों ने शादी की और अब दोनों जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं।

ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनके लिए ये फिल्म कितनी खास है। हालांकि सोशल मीडिया पर फिल्म के बहिष्कार की मांग जोरो से उठ रही है, लेकिन इस बीच एक चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म समीक्षक सुमित खंडेल ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग को लेकर जानकारी पेश की है। उनके मुताबिक रिलीज से पहले फिल्म ब्रह्मास्त्र की 1 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं। इसके साथ ही भले ही फिल्म अभी रिलीज न हुई हो, लेकिन इससे पहले ही फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई कर ली है।

इस फिल्म को अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) द्वारा निर्देशित किया जा रहा है और करण जौहर (Karan Johar) ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में आलिया-रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और साउथ एक्टर नागार्जुन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।


यह भी पढ़ें: Saumya Tandon की मदद से ‘मलखान’ Deepesh Bhan के परिवार ने चुकाया 50 लाख का कर्ज!

साथ ही फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का भी एक कैमियो रोल दिखाई देने वाला है, जो सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा है। फिल्म के लिए स्टार्स के साथ-साथ फैंस भी काफी एक्साटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन किया जा रहा है। इस फिल्म को हिंदी भाषा समेत कई और भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

इस फिल्म के तेलुगू वर्जन को साउथ सुपर डायरेक्टर कहे जाने वाले एसएस राजामौली (SS Rajamouli) पेश करने जा रहे हैं। वो भी इन दिनों फिल्म की प्रमोशन में लगे हैं। ये फिल्म का पहला पार्ट होगी। ऐसे में सोशल मीडिया पर इसको लेकर #BoycottBrahmastra भी तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

इतना ही नहीं ये फिल्म इस साल 2022 की सबसे महंगी फिल्म है, जिसका कुल बजट 400 करोड़ रुपए है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस में सफल होने के लिए पहले दिन की कमाई काफी अहम होने वाली है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान बाढ़ पर बॉलीवुड ने दिया कोई रिएक्शन, पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mehwish Hayat बोलीं 'कम से कम सपोर्ट तो दो'