
Kalank
बॉलीवुड अभिनेत्री Alia Bhatt इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'kalank' को लेकर काफी उत्साहित हैं। आलिया इस फिल्म के प्रमोशन के लिए जी जान से जुटी हुई है। 'कलंक' में आलिया के लुक को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म में अपने रोल के लिए आलिया ने खासा तैयारी की थी। इसके बारे में उन्होंने खुलासा किया है।
एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने बताया, 'मैंने फिल्म 'मुगल-ए-आजम', 'उमराव जान' जैसी फिल्में को देखी। इस फिल्मों को देखकर मैं अपनी बॉडी लैंग्वेज और रोल के बहुत कुछ सीखा। इस फिल्म के लिए आलिया ने पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान का टीवी शो 'जिंदगी गुलजार है' देखा।'
बता दें कि शो 'जिंदगी गुलजार है' में कशफ का जो लीड रोल है वह काफी हद तक 'कलंक' में निभया आलिया के किरदार जैसा है। पूरे शो में कशफ ज्यादा खुश नहीं रहती है क्योंकि उसके कंधों पर पूरे घर की जिम्मेदारी है, लेकिन वो बहुत स्ट्रॉग है। फिल्म 'कलंक' 17 अप्रेल को रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं।
Published on:
10 Apr 2019 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
