
Alia Bhatt says she will apologise to Kangana Ranaut for upsetting her
बॅालीवुड अभिनेत्री Alia Bhatt ने हाल में यह ऐलान किया है कि वह Kangana Ranaut से माफी मांगेंगी। दरअसल, कुछ समय पहले कंगना रनौत ने आलिया और एक्ट्रेस Deepika Padukone का जिक्र करते हुए कहा था कि इंडस्ट्री में बहुत से स्टार्स हैं जिनकी ओर से कभी मुझे अच्छा व्यवहार नहीं दिखा। जब 'Gully Boy' के प्रमोशन के दौरान आलिया से इस बात का जिक्र किया गया तो उन्होंने कंगना रनौत से माफी मांगने की बात कही।
आलिया ने की कंगना की तारीफ
इन दिनों आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म 'Gully Boy' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान एक इवेंट में आलिया से कंगना रनौत की नाराजगी को लेकर बातचीत की गई। आलिया भट्ट ने कहा, 'मैं यह उम्मीद करती हूं कि कंगना मुझसे नफरत नहीं करती होंगी और जहां तक मुझे लगता है ऐसी कोई बात है ही नहीं। मैंने कुछ भी जानबूझकर नहीं किया है जिससे उन्हें बुरा लगे। फिर भी अगर ऐसा कुछ हुआ है तो मैं कंगना से दिल से माफी मांगना चाहूंगी।'
आलिया ने आगे कहा, 'मैंने यह हमेशा कहा है कि मैं उन्हें एडमायर करती हूं एक एक्टर के तौर पर भी और एक व्यक्ति के तौर पर भी। कंगना बहुत हिम्मत वाली लड़की हैं। जिस तरह वह लोगों के सामने अपनी बात रखती हैं वह काबीले तारीफ है। मुझे नहीं पता था कि वे मुझसे इन चीजों को लेकर नाराज हैं। मैं इस वक्त फिल्मों के प्रमोशन में बिजी थी। अगर फिर भी कुछ ऐसा है तो मेरा उनका दिल दुखाने का कोई इरादा नहीं था।'
कंगना ने आलिया और आमिर से जताई थी नाराजगी
बता दें कंगना ने फिल्म 'मणिकर्णिका' के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं 'दंगल', 'राजी', 'सीक्रेट सुपरस्टार' सभी फिल्मों की स्क्रीनिंग पर पहुंची थी। लेकिन जब मेरी फिल्म की बारी आई तो न आलिया आईं न आमिर।' कंगना नाराज थी कि किसी ने भी उनकी फिल्म को लेकर बात नहीं की।
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्में
गौरतलब है कि आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म 'गली बॅाय' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में आलिया के अपोजिट एक्टर रणवीर सिंह हैं। यह मूवी एक रैपर की कहानी पर आधारित है। बता दें इस साल आलिया, एक्टर रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और वरुण धवन के साथ फिल्म 'कलंक' में भी नजर आएंगी।
Published on:
08 Feb 2019 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
