
Alia Bhatt
एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक सरप्राइज पैकेज की तरह है। वह लगातार अपनी दमदार एक्टिंग से अपने चाहने वालों के दिलों में खास जगह बनाती जा रही हैं। वह अपनी हर फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपने लिए खास मुकाम बना रही हैं। अब तो ऐसा लगने लगा है आलिया जिस भी प्रोजेक्ट को छूती है वह बॉक्स ऑफिस पर सोने में बदल जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि अभी तो उनका कॅरियर शुरू हुआ है। सोचो जब वह अपने कॅरियर के पीक पर होगी तो क्या होगा। इसी बीच खबर आ रही हैं कि करण जौहर के अगले प्रोजेक्ट में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान और आलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगी।
ओशो पर आधारित होगी फिल्म
रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर शकुन बत्रा विवादास्पद स्प्रीच्यूल पर्सनैलिटी ओशो (भगवान रजनीश) पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे है। बता दें कि इससे पहले बत्रा 'कपूर एंड संस' डायरेक्ट थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, बत्रा ने अपनी इस फिल्म के लिए आमिर और आलिया की जोड़ी को फाइनल किया है। खबर है कि आमिर खान ओशो तो आलिया इस फिल्म में ओशो की चर्चित सेक्रेटरी मां शीला का किरदार निभा सकती हैं।
आलिया को किया फाइनल:
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आलिया को इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया गया है और आमिर भी अपने रोल के लिए हां कर चुके हैं, ऑफिसियल अनाउंसमेंट कभी भी की जा सकती है। इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे डायरेक्ट करने का जिम्मा शकुन बत्रा को दिया गया है। आमिर और आलिया की जोड़ी दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा सकती हैं। अगर करण जौहर का ये प्रोजेक्ट इसी कास्ट के साथ शुरू हो जाता है, तो यकीनन ये फिल्म भी बहुत सारे नए बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड बना सकती है।
आने वाली फिल्में:
हाल में आलिया की फिल्म 'राजी' रिलीज हुई थी। अब आलिया जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में रणवीर सिंह और 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। वहीं आमिर खान फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' इसी साल रिलीज होगी।
लिंकअप की खबरों से परेशान नहीं
आलिया का कहना है कि लिंकअप की खबरों की उन्हें आदत हो गई है। आलिया का नाम अक्सर उनके को-स्टार्स के साथ जोड़ा जाता रहा है। आलिया इन दिनों रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रही है और दोनों का नाम जोड़ा जा रहा है। आलिया ने कहा, 'सच्चाई मुझे कभी परेशान नहीं करती है। वैसे ही झूठ भी मुझे परेशान नहीं करता है क्योंकि यदि वो बात सच नहीं है तो मैं क्यों ङ्क्षचता करूं। ङ्क्षलकअप की खबरें लोगों के साथ मेरे रिश्ते पर असर नहीं डालती। हमें इन सबकी आदत हो गई है क्योंकि ये लाइमलाइट का हिस्सा है। हर कोई आपके बारे में कुछ ना कुछ कहेगा ही। आपको इनसे प्रभावित नहीं होना चाहिए।' आलिया ने कहा, 'मुझे कभी इस बात का डर नहीं रहा कि शादी से मेरा कॅरियर खत्म हो जाएगा। मैं अगर चाहूंगी तो शादी कर लूंगी। कॅरियर का शादी से कोई लेना-देना नहीं है। रणबीर के साथ काम करने में मजा आ रहा है। वे वैसे ही हैं जैसा मैंने सोचा था। वे काफी सुलझे हुए कलाकार हैं। काम के वक्त भी वे हंसते रहते हैं। वे बहुत पॉजिटिव हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।'
Published on:
24 Jun 2018 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
