8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दादी मां को जन्मदिन की बधाई’, Alia Bhatt ने पोस्ट शेयर कर Neetu Kapoor को ऐसे किया ‘बर्थडे विश’

आज अपनी सास और जल्द ही दादी बनने जा रहीं नीतू कपूर के जन्मदिन (Neetu Kapoor Birthday) के खास मौके बहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बेहद ही प्यार पोस्ट साझा करते हुए उनको बर्थडे विश किया है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jul 08, 2022

alia_bhatt_wisheAlia Bhatt ने पोस्ट शेयर कर Neetu Kapoor को ऐसे किया 'बर्थडे विश'd_her_mother-in-law_neetu_kapoor_on_her_birthday.jpg

Alia Bhatt ने पोस्ट शेयर कर Neetu Kapoor को ऐसे किया 'बर्थडे विश'

आज बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस औक दिवंगत दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं. इसी खास मौके पर फैंस के साथ-साथ उनको उनकी नई-नवेली बहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बेहद ही खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही प्यारी स्टोरी साझा की है, जिसमें उन्होंने अपनी हल्दी सेरेमनी की एक फोटो साझा की है, जिसमें नीतू उनके माथे पर किस करती नजर आ रही है. साथ ही इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'सबसे खूबसूरत शख्स को जन्मदिन की बधाई...मेरी सासू मां, दोस्त, जल्द ही दादी मां भी...लव यू सो सो मच...'.

आलिया द्वारा शेयर की गई ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जल्द ही दादी बनने जा रही नीतू कपूर के फैंस को भी ये फोटो बेहद पसंद आ रही है. इसके साथ ही नीतू कपूर को उनकी बेटी और आलिया ननद रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) ने भी जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपनी मां नीतू के साथ एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'हैप्पीएस्ट बर्थडे लाइफलाइन लव यू ऑलवेज एंड फॉरएवर'. नीतू ने अपनी बेटी क्यूट विश के बाद उनकी पोस्ट पर रिएक्ट किया और लव इमोटिकॉन्स के साथ थैंक्यू कहा है.

यह भी पढ़ें: गोद में उठाने से लेकर डायपर चेंज करने तक, Ranbir Kapoor ने Anupamaa फेम Rupali Ganguly से सीखे बच्चे संभालने के सारे गुण


साथ ही इस फोटो पर उनके फैंस भी कमेंट्स कर उनको जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. बता दें कि इन दिनों वो दादी बने जा रही हैं, जिसकी खुशी को लेकर वो काफी खुश नजर आ रही हैं. उनके बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इसी साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके बाद दोनों माता-पिता बनने जा रहे हैं इसकी जानकारी हाल में साझा की थी, जिसको लेकर उनके परिवार वालें और फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि 'हमारा बच्चा ….. जल्द ही आ रहा है'.


फिलहाल दोनों शादी के अपने-अपने काम पर लौट चुके हैं. इसके अलावा नीतू कपूर भी अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) की सफलता को लेकर बेहद खुश हैं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म से नीतू कपूर मे करीबन 9 साल बाद फिल्मों में वापसी की. इससे पहले उनको आखिरी बार साल 2013 में फिल्म ‘बेशर्म’ ( Besharam) में देखा गया था. इस फिल्म में उनके बेटे रणबीर कपूरऔर पति ऋषि कपूर भी थे.

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड Adil Khan के सामने Rakhi Sawant ने पी धतूरे से बनी ड्रिंक; फिर करने लगी ऐसी हरकते यूजर्स बोले- ‘ओवर एक्टिंग के 50 रु कट’