13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनु मलिक पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को इस सिंगर ने बताया सही, कभी उसने भी लगाए थे ये आरोप

अनु मलिक ने खुद पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है।

2 min read
Google source verification
anu malik

anu malik

बॉलीवुड के फेमस सिंगर अनु मलिक पर श्वेता पंडित और सोना महापात्रा द्वारा लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद उन पर 2 और महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद सिंगर अलीशा चिनॉय ने अनु मलिक पर लगे यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों को सच बताया है। अलीशा ने एक अंग्रेंजी अखबार से बातचीत के दौरान कहा कि अनु मलिक पर जिन लड़कियों ने भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं वो उन सभी का विश्वास करती हैं। हालांकि अनु मलिक ने खुद पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है।

अलीशा भी लगा चुकी हैं सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप:
कई सालों पहले 90 के दशक में अलीशा ने अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का अरोप लगाया था। यही नहीं उन्होंने अनु पर आरोप लगाते हुए केस भी दर्ज करवाया था। हालांकि कुछ सालों के बाद ही इस मामले को सेटलमेंट के जरिए खत्म कर दिया गया था। हाल फिलहाल में अनु पर चार महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस पर अलीशा चिनॉय ने सामने आकर उन सभी का समर्थन किया। डेक्कन क्रोनिकल से बात करते हुए अलीशा ने कहा, 'अनु मलिक के बारे में हर एक शब्द जो लिखा और कहा जा रहा है वो सच है। मैं उन सभी महिलाओं के साथ खड़ी हूं जिन्होंने आखिरकार अपनी आवाज बुलंद की है। उम्मीद करती हूं की उन्हें जिंदगी में अब शांति मिलेगी।'

पत्नी और बेटियों के सामने भी कर चुका है हैवानिय:
अलीशा ने अपने गुस्से में कहा कि इस हैवान ने अपनों को भी नहीं छोड़ा श्वेता पंडित जिसने अपनी डरावनी कहानी शेयर की वो कंपोजर जतिन-ललित की भतीजी हैं। मलिक की दो बेटियां हैं और ये कई सालों से अपनी बेटियों की उम्र की लड़कियों का शिकार कर रहा है। उनमें से कइयों पर तो उसने अपने घर पर ही हमले किए, जब उसकी पत्नी और बेटियां वहां मौजूद थीं।