
alka-yagnik-birthday-special-alka-yagnik-misunderstood-aamir-khan
मशहूर सिंगर अलका याग्निक(Alka Yagnik) 20 मार्च को अपने 53वें बर्थडे का जश्न मना रही हैं। अलका ने मात्र छह साल की उम्र से ही सिंगिग की दुनिया में कदम रख लिया था। उन्होंने कोलकाता में रेडियो में गाना गाने से शुरुआत की थी। अलका याग्निक ने लगभग 700 फिल्मों में गाना गा चुकी हैं। अलका याग्निक ने आमिर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत' तक में भी गाना गाया है। हालांकि इस फिल्म के गाने के दौरान वह आमिर खान से कुछ नाराज हो गई थी।
दरअसल जब वह गाना रिकॉर्ड कर रही थीं, तभी आमिर खान उनके सामने आकर बैठ गए। एक्टर इस दौरान अलका याग्निक को घूर-घूर कर देख रहे थे। इसके अलका अनकंफर्टेबल हो गई थीं। थोड़ी देर बाद उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने आमिर खान को रिकॉर्डिंग स्टूडियो से बाहर जाने के लिए कहा। आमिर खान इसके बाद वहां से चले गए। दरअसल आमिर खान की ये पहली फिल्म थी।
आमिर खान ने अलका याग्निक को रिकॉर्डिंग स्टूडियो में ही देखा था। हालांकि बाद में जब अलका को पता चला कि आमिर ही फिल्म के हीरो हैं तो उन्होंने उनसे सॉरी कहा। अलका याग्निक ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आमिर से जब भी उनकी मुलाकात होती हैं तो वह ये किस्सा याद कर काफी हंसती हैं।
Published on:
20 Mar 2019 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
