6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुष्पा का स्वैग: अल्लू अर्जुन ने फैंस के लिए ठुकराया करोड़ों का ऑफर, कहा- इस चीज को प्रमोट नहीं करूंगा

पुष्पा के अभिनेता व दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने एक तंबाकू कंपनी के करोड़ों रुपये के विज्ञापन की पेशकश को ठुकरा दिया है।

2 min read
Google source verification
allu arjun

पुष्पा राज यानी कि आपके अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे। फैंस उन पर दिल हार कर प्यार करते हैं। यह बात भी आप अच्छे से जानते हैं। लेकिन आप जानते हैं कि अल्लू अर्जुन से लोग इतना प्यार क्यों करते हैं। अगर नहीं तो हम आपको इसकी एक और वजह बता देते हैं। अल्लू अर्जुन से जुड़ी खबर हाल ही में सामने आई है कि अल्लू अर्जुन ने करोड़ों की डील पर लात मार दी वह भी सिर्फ और सिर्फ अपने फैंस के लिए।

अल्लू अर्जुन को तंबाकू ब्रांड का टीवी कमर्शियल करने का ऑफर मिला था। इस ऐड के लिए अल्लू अर्जुन को भारी-भरकम फीस दी जा रही थी। लेकिन पुष्पा राज ने कभी अपने उसूलों के सामने झुकना नहीं सीखा।

अल्लू के करीबी लोगों ने बताया कि वे नहीं चाहते कि उनके फैंस इस तंबाकू का ऐड देखकर ऐसा प्रोडक्ट खाना शुरू कर दें, जिससे उन्हें इसकी लत लगे। उनका मानना है कि जिस चीज का सेवन वे खुद नहीं करते, उसे प्रमोट क्यों करें। अल्लू अर्जुन की वाहवाही करते हुए दर्शक उन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. बता दें, अल्लू अर्जुन ने पुष्पा का किरदार निभा कर दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. आज भी पुष्पा के डायलॉग और गाने सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। और जिस तरह इस बार पुष्पा के उसूल उनके सामने नहीं झुके। वैसे ही उनकी फैन फॉलोइंग भी रुकने का नाम नहीं ले रही बल्कि बढ़ती ही जा रही है। अजय देवगन, शाहरुख खान के बाद अक्षय कुमार एक पान मसाला के ऐड में शामिल हुए हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि अक्षय ने अपने कई इंटरव्यूज में कहा था कि गुटखा कंपनियां उन्हें करोड़ों के ऑफर देती हैं, लेकिन वे उन्हें स्वीकार नहीं करते।

साथ ही आपको बता दें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी एक पान मसाला को प्रमोट करते थे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब ट्रोलिंग हुई थी। इसके बाद उन्होंने अपने बर्थडे पर ऐड छोड़ने का ऐलान किया था। उनकी तरफ से कहा गया था, 'जब अमिताभ बच्चन इस ब्रांड से जुड़े थे, तब उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है। अमिताभ ने ब्रांड के साथ अनुबंध खत्म कर दिया है और प्रमोशन फीस भी वापस लौटा दी है।'

यह भी पढ़ें- किशोर कुमार पर आ गया था इस एक्ट्रेस का दिल, बन गई थी चौथी बीवी, अब इस हाल में जी रही है जिन्दगी